'मेरी लिस्ट' फ़ीचर इस्तेमाल करने का तरीका

आप मेरी लिस्ट में टीवी शो और फ़िल्में जोड़कर अपनी वॉच लिस्ट बना सकते हैं. कंपैटिबल मोबाइल डिवाइस पर, आप मेरी लिस्ट में गेम्स भी जोड़ सकते हैं.

टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस

  1. टीवी शो या फ़िल्म चुनें.

  2. नीचे मेरी लिस्ट में जोड़ें पर जाएं, फिर इसे चुनें.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

किसी टीवी शो, फ़िल्म या गेम पर टैप करने के बाद, मेरी लिस्ट आइकॉन पर टैप करें.

वेब ब्राउज़र

अपना कर्सर किसी टीवी शो या फ़िल्म पर ले जाएं, फिर मेरी लिस्ट में जोड़ें आइकॉन पर क्लिक करें.

टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. मेरी लिस्ट चुनने के बाद, कोई टीवी शो या फ़िल्म चुनें.

  3. नीचे मेरी लिस्ट से निकालें पर जाएं, फिर इसे चुनें.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. मेरी लिस्ट पर टैप करने के बाद, टीवी शो और फ़िल्में या गेम्स पर टैप करें.

  4. ऊपर दाईं ओर, एडिट करें, पर टैप करें और फिर किसी भी टाइटल के आगे डिलीट करें पर टैप करें.

वेब ब्राउज़र

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, मेरी लिस्ट पर क्लिक करें.

  2. अपना कर्सर किसी टीवी शो या फ़िल्म पर ले जाएं, फिर मेरी लिस्ट से निकालें आइकॉन पर क्लिक करें.

टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. नीचे मेरी लिस्ट पर जाएं, फिर इसे चुनें.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. मेरी लिस्टपर टैप करने के बाद, टीवी शो और फ़िल्में या गेम्स पर टैप करें.

वेब ब्राउज़र

स्क्रीन पर सबसे ऊपर, मेरी लिस्ट पर क्लिक करें.

आप अपनी Netflix प्रोफ़ाइल पर मेरी लिस्ट में 2,000 टीवी शो और फ़िल्में तक जोड़ सकते हैं.

मेरी लिस्ट में टाइटल क्रम में दिखाए जाते हैं, जिनमें सबसे पहले वे टाइटल आते हैं जो आपके लिए सबसे ज़्यादा प्रासंगिक हैं. टाइटल्स, यहां बताई गई स्थितियों के अनुसार आपके लिए उचित माने जाते हैं:

  • आपने उन्हें हाल ही में मेरी लिस्ट में जोड़ा है.

  • मेरी लिस्ट में मौजूद किसी शो का नया सीज़न उपलब्ध है.

  • मेरी लिस्ट में मौजूद कोई टाइटल जल्द ही Netflix से हटने वाला है.

इन हालातों में, मेरी लिस्ट में मौजूद टाइटल नहीं दिखाई देंगे:

  • वे Netflix से विदा हो जाते हैं और अब उपलब्ध नहीं होते.

  • आप उन्हें हटा देते हैं.

  • आप किसी ऐसे क्षेत्र की यात्रा करते हैं जहां Netflix पर वह टाइटल उपलब्ध नहीं है.

    नोट:टाइटल, आपके लौटने पर या आपके मौजूदा क्षेत्र में उपलब्ध हो जाने पर मेरी लिस्ट में फिर से दिखाई देगा.

किसी Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad पर आप:

  • टाइटल्स को, टीवी शो, फ़िल्म, शुरू नहीं हुए या शुरू हो गए के अनुसार फ़िल्टर करें.

  • मेरी लिस्ट में टाइटल्स का क्रम सुझाए गए (या टॉप मैच), लिस्ट में जोड़ने की तारीख, A - Z, या रिलीज़ की तारीख के मुताबिक बदलें.

    नोट:मेरी लिस्ट में गेम्स का क्रम नहीं बदला जा सकता.

मिलते-जुलते आर्टिकल