Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'नेटवर्क एरर. आपने केवल वाय-फ़ाय पर ही प्लेबैक करना चुना है. (40101)'

अगर आपके iPhone, iPad या iPod touch पर यह एरर दिखाई देती है कि

नेटवर्क एरर
आपने केवल वाय-फ़ाय पर ही प्लेबैक करना चुना है. बदलाव करने के लिए ऐप सेटिंग्स पर जाएं. (40101)

इसका मतलब यह है कि Netflix ऐप पर मोबाइल डेटा यूसेज को डिसेबल किया गया है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनेक्ट करें

  1. iOS के होम स्क्रीन से सेटिंग्स चुनें.

  2. वाय-फ़ाय चुनें.

  3. कोई नेटवर्क चुनें.

  4. किसी नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद, Netflix दोबारा चलाएं.

अगर कोई नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, तो स्ट्रीम करने के लिए अपने मोबाइल डेटा की सेटिंग को केवल वाय-फ़ाय से हटाकर किसी और सेटिंग पर एडजस्ट करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल