अपने Meta Quest (Oculus) VR हेडसेट पर Netflix का इस्तेमाल कैसे करें

इस आर्टिकल के ज़रिए अपने Meta Quest (Oculus) VR हेडसेट पर मौजूद Netflix के फ़ीचर्स के बारे में और अपना अकाउंट सेटअप करने के साथ ही उससे साइन आउट करने का तरीका भी जानें. अगर आपको नहीं पता कि Netflix आपके डिवाइस पर काम करता है या नहीं, तो "Netflix सेट अप करें" सेक्शन में दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

Netflix के फ़ीचर
Netflix सेट अप करें
Netflix से साइन आउट करें

Quest, Quest 2, Quest 3 और Meta Quest Pro हेडसेट पर Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है.

सपोर्टेड क्षेत्र
सपोर्टेड डिवाइस पर Netflix उन सभी क्षेत्रों में उपलब्ध है, जहां Netflix अपनी सर्विस देता है.

नेविगेशन
फ़िल्मों के पोस्टर ब्राउज़ करें या टीवी शो या फ़िल्में ढूंढने के लिए खोजें बटन प्रेस करें.

रिज़ोल्यूशन
480p तक रिज़ोल्यूशन में टीवी शो और फ़िल्में देखें.

सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो
अगर आपका मनपसंद टीवी शो या फ़िल्म सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो के साथ उपलब्ध है, तो उसे चलाने के लिए ऑडियो और सबटाइटल आइकॉन चुनें.

सबसे पहले, Meta Quest स्टोर से Netflix ऐप इंस्टॉल करें.

  1. Quest की होम स्क्रीन से Netflix चुनें.

  2. इंस्टॉलेशन पूरा करने के निर्देश फ़ॉलो करें.

  3. Netflix ऐप लॉन्च होने के बाद साइन इन करें चुनें.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन से सेटिंग्स या गियर आइकॉन चुनें.

  2. साइन आउट करें चुनें.

  3. कन्फ़र्म करने के लिए हां चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल