अपने Meta Quest (Oculus) VR हेडसेट पर Netflix का इस्तेमाल कैसे करें

Meta Quest ब्राउज़र के ज़रिए Meta Quest हेडसेट्स पर Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है.

अपने Meta Quest हेडसेट पर अपने Netflix अकाउंट में साइन इन करने के लिए:

  1. ऐप्स मेन्यू में Meta Quest ब्राउज़र ऐप खोलें.

  2. सर्च बार पर जाएं और “netflix.com” खोजें.

  3. साइन इन करें चुनें.

यहां दिए गए Meta Quest हेडसेट्स पर Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है:

  • Meta Quest 2

  • Meta Quest Pro

  • Meta Quest 3

  • Meta Quest 3S

नैविगेशन
आप लाइन से दिख रहे टीवी शो और फ़िल्में भी ब्राउज़ कर सकते हैं. इनमें मेरी लिस्ट के लिए खास तौर पर चुने गए टाइटल की लाइन भी शामिल है. हर लाइन एक कैटेगरी (जैसे कि कॉमेडी, ड्रामा या टीवी शो) दिखाती है. इन्हें हम आपके देखे गए टाइटल के आधार पर दिखाते हैं.

रिज़ोल्यूशन
आप Meta Quest ब्राउज़र के ज़रिए HD (1080p) रिज़ोल्यूशन में टीवी शो और फ़िल्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

सबटाइटल और अल्टरनेट ऑडियो
सबटाइटल, क्लोज़्ड कैप्शन और ऑल्टरनेट ऑडियो को चालू करने का तरीका जानें. ये फ़ीचर्स कई टीवी शो और फ़िल्मों के लिए उपलब्ध हैं. आप कई डिवाइस पर सबटाइटल और कैप्शन के एपीयरेंस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. जिन डिवाइस पर कस्टमाइज़ेशन सपोर्ट नहीं करता है, उन पर उनके डिफ़ॉल्ट एपीयरेंस में सबटाइटल और कैप्शन दिखाई देंगे.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. ऐप्स मेन्यू में Meta Quest ब्राउज़र ऐप खोलें.

  2. सर्च बार पर जाएं और “netflix.com” खोजें.

  3. अपनी प्रोफ़ाइल चुनें.

  4. ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर जाएं और Netflix से साइन आउट करें चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल