Netflix से मेसेज मिलता है कि 'आपका अकाउंट इस लोकेशन से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता'

अगर आपको एरर कोड E114 या यह मेसेज दिखाई देता है:

आपका अकाउंट इस लोकेशन से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

इसका मतलब है कि आपके अकाउंट में कोई समस्या है. समस्या हल करने के लिए, उससे संबंधित विकल्प फ़ॉलो करें.

आप यात्रा कर रहे हैं या हाल ही में किसी नए देश में चले गए हैं

इस समस्या के बारे में मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

आपकी मेंबरशिप किसी पैकेज का हिस्सा है

इस समस्या के बारे में मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

आपका अकाउंट सीधे Netflix या किसी अधिकृत सोर्स से नहीं खरीदा गया था

अगर आपने अपना अकाउंट सीधे Netflix से नहीं बनाया है या आपने इसे किसी अनधिकृत रीटेलर से खरीदा है, तो आपको उसी देश में नए अकाउंट के लिए साइन अप करना होगा जहां उसका इस्तेमाल किया जाएगा. आपके देश में पेमेंट के कौन से तरीके उपलब्ध हैं, यह जानने के लिए, कृपया Netflix सर्विस का पेमेंट कैसे करें लिंक पर जाएं.

ध्यान दें:
Netflix गिफ़्ट कार्ड से किसी अकाउंट का पेमेंट करने पर मिला बैलेंस नॉन-रिफंडेबल होता है और इसे आपके मौजूदा देश में बनाए गए नए अकाउंट में ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता.

अगर आपने सीधे Netflix से या किसी अधिकृत स्त्रोत से Netflix के लिए साइन अप किया है और जिस देश में आप अभी हैं, वहां आपके Netflix सब्सक्रिप्शन का पेमेंट हो चुका है, तो समस्या को हल करने के लिए हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल