डाउनलोड्स को SD कार्ड पर स्टोर करने का तरीका
डाउनलोड किए गए टीवी शो और फ़िल्मों को आप अपने Android या Amazon Fire डिवाइस पर इंस्टॉल किए हुए SD कार्ड पर स्टोर कर सकते हैं.
Netflix ऐप खोलें.
नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix
पर टैप करें.
ऊपर दाईं ओर, मेनू
पर टैप करें.
ऐप सेटिंग्स
पर टैप करें.
डाउनलोड्स के नीचे, डाउनलोड लोकेशन पर टैप करें.
अपने डाउनलोड स्टोर करने की जगह चुनें.
ध्यान दें: इससे बाद में टाइटल डाउनलोड करने पर उनकी स्टोरेज लोकेशन बदल जाएगी. जिन टीवी शो और फ़िल्मों को आप पहले डाउनलोड कर चुके हैं, वे जहां हैं वहीं रहेंगे.