सबटाइटल या कैप्शन की अपीयरेंस ना बदलना

अगर आपने सबटाइटल और कैप्शन की अपीयरेंस को बदला है लेकिन कोई अपडेट नज़र नहीं आ रहा है, तो अपने डिवाइस की समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

Netflix प्रोफ़ाइल स्विच करना

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें, फिर किसी अन्य प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए उस पर टैप करें.

    • अगर आपकी कोई दूसरी प्रोफ़ाइल नहीं है, तो नई प्रोफ़ाइल बनाने के लिए प्रोफ़ाइल जोड़ें पर टैप करें.

  4. ओरिजिनल प्रोफ़ाइल में वापस स्विच करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  5. Netflix दोबारा चालू करें.

Netflix ऐप को फिर से लोड करें
  1. Netflix होम स्क्रीन पर जाएं और मेन्यू के लिए रिमोट पर मौजूद बैक बटन प्रेस करें.

  2. अगर मेन्यू सबसे ऊपर है: अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन के बाईं ओर जाएं और मदद पाएं, फिर Netflix फिर से लोड करें चुनें.

    अगर मेन्यू बाईं ओर है: नीचे मदद पाएं, फिर Netflix फिर से लोड करें चुनें.

  3. Netflix दोबारा चलाएं.

हम समस्या की जांच कर रहे हैं. जांच करने में हमारी मदद करने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल