डाउनलोड किए गए टीवी शो या फ़िल्मों में ऑडियो जानकारी नहीं है

अगर किसी टीवी शो या फ़िल्म को स्ट्रीम करते समय ऑडियो जानकारी के ऑप्शन दिखाई देते हैं, लेकिन टाइटल को डाउनलोड करने के बाद नहीं दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी भाषा प्राथमिकता ऑडियो जानकारी पर सेट नहीं है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अगर अपने टीवी शो या फ़िल्म को स्ट्रीम करते समय आपको ऑडियो और सबटाइटल मेन्यू में ऑडियो जानकारी का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है, तो शायद उसमें ऑडियो जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ऑडियो जानकारी वाले टीवी शो और फ़िल्मों की लिस्ट देखें.

ध्यान दें:अगर आप टीवी शो या फ़िल्म पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं, तो इन स्टेप्स से पहले डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट डिलीट कर दें.

  1. इंटरनेट से कनेक्ट होने पर Netflix खोलें.

  2. टीवी शो या फ़िल्म पर टैप करें.

  3. स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए प्ले करें पर टैप करें.

  4. ऑडियो और सबटाइटल पर टैप करें.

  5. ऑडियो के तहत, टाइटल में ऑडियो जानकारी के ऑप्शन पर टैप करें.

  6. अप्लाई करें पर टैप करें.

  7. पिछले मेन्यू पर वापस जाने के लिए बैक बटन पर टैप करें.

  8. अपना टाइटल दोबारा डाउनलोड करें.

अगर अपने टीवी शो या फ़िल्म को स्ट्रीम करते समय आपको ऑडियो और सबटाइटल मेन्यू में ऑडियो जानकारी का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है, तो शायद उसमें ऑडियो जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ऑडियो जानकारी वाले टीवी शो और फ़िल्मों की लिस्ट देखें.

ध्यान दें:अगर आप टीवी शो या फ़िल्म पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं, तो इन स्टेप्स से पहले डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट डिलीट कर दें.

  1. इंटरनेट से कनेक्ट होने पर Netflix खोलें.

  2. टीवी शो या फ़िल्म पर टैप करें.

  3. स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए प्ले करें पर टैप करें.

  4. ऑडियो और सबटाइटल पर टैप करें.

  5. ऑडियो के तहत, टाइटल में ऑडियो जानकारी के ऑप्शन पर टैप करें.

  6. ऑडियो और सबटाइटल मेन्यू को बंद करने के लिए X आइकॉन पर टैप करें.

  7. टाइटल के स्क्रीन पर वापस जाने के लिए X आइकॉन पर दोबारा टैप करें.

  8. अपना टाइटल दोबारा डाउनलोड करें.

अगर अपने टीवी शो या फ़िल्म को स्ट्रीम करते समय आपको ऑडियो और सबटाइटल मेन्यू में ऑडियो जानकारी का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है, तो शायद उसमें ऑडियो जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ऑडियो जानकारी वाले टीवी शो और फ़िल्मों की लिस्ट देखें.

ध्यान दें:अगर आप टीवी शो या फ़िल्म पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं, तो इन स्टेप्स से पहले डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट डिलीट कर दें.

  1. इंटरनेट से कनेक्ट होने पर Netflix खोलें.

  2. टीवी शो या फ़िल्म पर टैप करें.

  3. स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए प्ले करें पर टैप करें.

  4. ऑडियो और सबटाइटल पर टैप करें.

  5. ऑडियो के तहत, टाइटल में ऑडियो जानकारी के ऑप्शन पर टैप करें.

  6. अप्लाई करें पर टैप करें.

  7. पिछले मेन्यू पर वापस जाने के लिए बैक बटन पर टैप करें.

  8. अपना टाइटल दोबारा डाउनलोड करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल