अपने Meta Portal TV पर Netflix कैसे चलाएं

अपने Meta (Facebook) Portal TV पर Netflix चलाने और अपना अकाउंट सेट अप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

ध्यान दें:
आप Meta Portal TV पर Netflix देख सकते हैं, लेकिन दूसरे Meta डिवाइस पर नहीं.
Netflix सेट अप करें
Netflix से साइन आउट करें
Ultra HD में Netflix
HDR में Netflix

Meta Portal TV को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

होम स्क्रीन से जोड़ें

  1. Netflix चुनें.

  2. Netflix ऐप खोलने के बाद, साइन इन करें चुनें और स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश फ़ॉलो करें.

अपने रिमोट से कनेक्ट करें

  1. अपने टीवी की होम स्क्रीन से शुरू करें.

  2. अपने रिमोट पर Netflix बटन प्रेस करें.

  3. Netflix ऐप खोलने के बाद, साइन इन करें चुनें और स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश फ़ॉलो करें.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

    ध्यान दें:
    अगर आपको मदद पाएं ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपर जाकर सेटिंग्स सेटिंग्स आइकॉन चुनें.

अगर आपको मदद पाएं, सेटिंग्स या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. दिखाई देने वाले मेन्यू पर, साइन आउट करें, फिर से शुरू करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

Meta Portal TV पर Ultra HD में Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. Ultra HD में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • ऐसा टीवी जिस पर Netflix को Ultra HD में स्ट्रीम किया सके. साथ ही, वह आपके Meta Portal TV से HDMI पोर्ट के ज़रिए कनेक्ट हो. यह पोर्ट HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करता हो.

  • ऐसा स्थिर इंटरनेट कनेक्शन जिसकी स्पीड 25 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा हो.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटी हाई या ऑटो पर सेट हो.

Meta Portal TV पर Netflix का लुत्फ़ HDR में उठाया जा सकता है. HDR में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • Dolby Vision या HDR और Netflix को सपोर्ट करने वाला स्ट्रीमिंग डिवाइस.

  • एक ऐसा स्मार्ट टीवी जो आपके डिवाइस से HDMI पोर्ट के ज़रिए जुड़े Dolby Vision या HDR10 को सपोर्ट करता हो. साथ ही, HDMI पोर्ट को HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करना भी ज़रूरी है.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटी हाई पर सेट हो.

मिलते-जुलते आर्टिकल