'आपके लिए किए गए डाउनलोड' फ़ीचर इस्तेमाल करने का तरीका

ऑफ़लाइन देखने के लिए आपके पास कोई न कोई कॉन्टेंट हमेशा रहे, यह पक्का करने के लिए आपके लिए डाउनलोड्स का इस्तेमाल करें. आपके लिए किए गए डाउनलोड फ़ीचर से Android फ़ोन या टैबलेट पर ऐसे टीवी शो और फ़िल्में अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं जो हमारे मुताबिक आपको पसंद आ सकते हैं.

ऐड-सपोर्टेड Netflix प्लान में आपके लिए किए गए डाउनलोड फ़ीचर उपलब्ध नहीं है.

आपके लिए डाउनलोड्स ऑन या ऑफ़ करने के लिए:

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. ऐप सेटिंग्स पर टैप करें.

  5. डाउनलोड्स के नीचे स्मार्ट डाउनलोड्स पर टैप करें.

  6. सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए आपके लिए किए गए डाउनलोड के बगल में दिए गए स्विच को टॉगल करें.

  7. जब आपके लिए किए गए डाउनलोड फ़ीचर चालू हो, तब और बटनों का इस्तेमाल करके हर प्रोफ़ाइल के लिए डाउनलोड का स्टोरेज (GB) एडजस्ट करें.

आपके लिए किए गए डाउनलोड:

  • उन सभी iPhone, iPad और Android फ़ोन और टैबलेट पर उपलब्ध है जिन पर Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल है.

  • आप वाय-फ़ाय से कनेक्ट हो तब काम करता है, ताकि आपका मोबाइल डेटा खर्च न हो.

  • इसका इस्तेमाल करना या न करना आपकी मर्ज़ी है. आप अपनी स्मार्ट डाउनलोड्स सेटिंग्स में किसी भी समय इसे टॉगल ऑन या ऑफ़ कर सकते हैं.

अगर टीवी शो और फ़िल्में अपने-आप डाउनलोड नहीं होते हैं, तो पक्का करें:

  1. आपके लिए किए गए डाउनलोड को टॉगल ऑन किया गया है.

  2. आपका डिवाइस वाय-फ़ाय से कनेक्ट है.

  3. आपके डिवाइस में स्टोरेज के लिए पर्याप्त जगह है.

मिलते-जुलते आर्टिकल