Netflix एरर M7111-5095

आपका अकाउंट इस लोकेशन से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ज़्यादा जानकारी के लिए, help.netflix.com पर जाएं

इस एरर का मतलब यह है कि आपके अकाउंट में कोई समस्या है. इस समस्या को हल करने के लिए, उससे संबंधित विकल्प फ़ॉलो करें:

इस समस्या के बारे में मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

इस समस्या के बारे में मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

अगर आपने अपना अकाउंट सीधे Netflix से नहीं बनाया है या आपने इसे किसी अनधिकृत रीटेलर से खरीदा है, तो आपको उसी देश में नए अकाउंट के लिए साइन अप करना होगा जहां उसका इस्तेमाल किया जाएगा. आपके देश में पेमेंट के कौन से तरीके उपलब्ध हैं, यह जानने के लिए, कृपया Netflix सर्विस का पेमेंट कैसे करें लिंक पर जाएं.

ध्यान दें:Netflix गिफ़्ट कार्ड से किसी अकाउंट का पेमेंट करने पर मिला बैलेंस नॉन-रिफंडेबल होता है और इसे आपके मौजूदा देश में बनाए गए नए अकाउंट में ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता.

अगर आपने सीधे Netflix से या किसी अधिकृत स्त्रोत से Netflix के लिए साइन अप किया है और जिस देश में आप अभी हैं, वहां आपके Netflix सब्सक्रिप्शन का पेमेंट हो चुका है, तो समस्या को हल करने के लिए हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल