किसी टीवी शो के कुछ एपिसोड या सीज़न उपलब्ध नहीं हैं

कभी-कभी Netflix टीवी शो के सारे एपिसोड एक-साथ नहीं, बल्कि उन्हें बेतरतीब क्रम में या रोलिंग शेड्यूल में रिलीज़ करता है.

एपिसोड एक-साथ लॉन्च ना होने की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि:

  • हमने टाइटल का लाइसेंस हासिल कर लिया है और आमतौर पर ओरिजिनल नेटवर्क पर एपिसोड ब्रॉडकास्ट होने के अगले दिन या अगले हफ़्ते आप उसे Netflix पर देख पाएंगे. Netflix पर कोई एपिसोड, उसके सभी उपलब्ध सबटाइटल और ऑडियो ऑप्शन पेश होने की सही तारीख, ओरिजिनल ब्रॉडकास्ट के शेड्यूल से अलग हो सकती है.

    ध्यान दें:
    कुछ साप्ताहिक टीवी शो हफ़्ते भर बंद रहते हैं. अगर ओरिजिनल ब्रॉडकास्टर एपिसोड को एयर नहीं करता है, तो Netflix उसे रिलीज़ नहीं कर सकता. शो के वापस आने पर हम हर हफ़्ते रिलीज़ करने के शेड्यूल को फिर से शुरू कर देंगे.
  • आमतौर पर एक बार में थोड़े-थोड़े एपिसोड कुछ हफ़्तों के दौरान रिलीज़ होते हैं. ऐसा अक्सर Netflix के रियालिटी शो के साथ होता है, ताकि उन्हें देखने के दौरान आपके रोमांच और खुशी को बढ़ाया जा सके.    

  • एक सीज़न को दो भागों में बांट दिया गया है, कुछ एपिसोड पहले भाग के साथ रिलीज़ होते हैं और बाकी बाद में दूसरे भाग के साथ.

अगर Netflix पर किसी टीवी शो का पूरा सीज़न मौजूद नहीं है, तो ऐसा लाइसेंस से जुड़े अधिकारों की उपलब्धता की वजह से हो सकता है.

मिलते-जुलते आर्टिकल