कुछ एपिसोड या सीज़न उलटे क्रम में क्यों हैं?

Netflix पर ज़्यादातर टीवी शो पहले एपिसोड और सीज़न से शुरू होते हैं, जबकि कुछ टाइटल में सीज़न उल्टे क्रम में इसलिए होते हैं ताकि आप सबसे नए सीज़न से देखना शुरू कर सकें. यह ऐसी सीरीज़ के लिए किया जाता है जिसके सीज़न एक-दूसरे से जुड़े हुए नहीं होते हैं या उनके लिए जिनके नए सीज़न का लुत्फ़ उठाने के लिए पिछले सीज़न देखना ज़रूरी नहीं है.

अगर आप पहले सीज़न से शुरू करना चाहते हैं, तो किसी टाइटल के एपिसोड और बाकी जानकारी या एपिसोड और जानकारी पर जाएं और फिर सीज़न 1 चुनें.

उल्टे-क्रम के टीवी शो का पहला सीज़न खत्म करने के बाद, आप जो अगला सीज़न देखना चाहते हैं आपको उसे मैन्युअल तरीके से चुनना होगा, क्योंकि हो सकता है कि डिफ़ॉल्ट क्रम बदल गया हो.

उल्टे-क्रम के सीज़न वाले कुछ टीवी शो सीज़न में से उन एपिसोड को भी स्किप कर देते हैं जिन्हें आप पहले देख चुके हैं. आप इन एपिसोड को रीस्टार्ट कर सकते हैं या दोबारा देखने के लिए उन्हें अपनी देखने की ऐक्टिविटी से हटा दें

मिलते-जुलते आर्टिकल