Asphalt Xtreme - गेमप्ले से जुड़े सवाल
क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.
ये रहे संभावित स्पॉइलर.
कंट्रोल कस्टमाइज़ करना
मुख्य मेन्यू पर जाकर ऑप्शन > कंट्रोल पर टैप करके उनमें से कंट्रोल के ऑप्शन चुनें. रेस के दौरान, ऊपरी बाएं कोने में पॉज़ करें> ऑप्शन > कंट्रोल पर टैप करें.
भाषा या देश बदलना
गेम की भाषा आपकी Netflix प्रोफ़ाइल की भाषा से अपने-आप मैच हो जाएगी. आप गेम में जाकर भी भाषा चुन सकते हैं. ऑप्शन > भाषा और देश पर टैप करके कोई भाषा और देश चुनें.
देश को बदलने से वह हमेशा के लिए बदल जाता है. आप इसे फिर से नहीं बदल पाएंगे.
म्यूज़िक, साउंड इफ़ेक्ट और इंजन की वॉल्यूम एडजस्ट करना
ऑप्शन > साउंड और डिस्प्ले पर टैप करें. स्लाइडर्स के ज़रिए वॉल्यूम के लेवल एडजस्ट करें.
स्पीड यूनिट को बदलना
ऑप्शन > साउंड और डिस्प्ले पर टैप करें. स्पीड यूनिट की सेटिंग्स आपको स्क्रीन के निचले हिस्से में दिखाई देंगी.
कंट्रोलर को कनेक्ट करना
अपने वाहन को कंट्रोल करने के लिए ब्लूटूथ के ज़रिए कोई वायरलेस कंट्रोलर कनेक्ट करें. कनेक्ट होने के बाद, आप ऑन-स्क्रीन कंट्रोल्स या कंट्रोलर इस्तेमाल कर सकते हैं.
करियर
स्टार, क्रेडिट, क्राउन और कार्ड हासिल करने के लिए रेस करें. इस मोड में आगे बढ़ने के लिए सीज़न के अनुसार कैटेगरी में रखे गए ईवेंट खेलें. कुछ ईवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपके पास कोई खास वाहन या किसी खास रैंक का वाहन होना ज़रूरी है, इसलिए आपको पहले अपने वाहन अपग्रेड करने होंगे.
क्लासिक - खास उसूल के मुताबिक या चुनौती पूरी करके रेस लगाएं और अव्वल आएं. दो अन्य अचीवमेंट्स से स्टार हासिल करने के लिए आपको अव्वल आना होगा.
एलिमिनेशन - सबसे पीछे आने वाले रेसर के लिए एक टाइमर लगाया जाएगा और जैसे ही टाइमर ज़ीरो पर पहुंचेगा, रेसर गेम से बाहर हो जाएगा. हर बार किसी रेसर के एलिमिनेट होने पर टाइमर रीसेट हो जाता है. आखिर तक बने रहें, फिर आपको अवॉर्ड के रूप में 1 स्टार मिलेगा. 2रा और 3रा स्टार पाने के लिए रेस की दो और चुनौतियां पूरी करें.
नॉकडाउन - आपको एक प्रतिस्पर्धी और कई दूसरे वाहनों से मुकाबला करना होगा. आपका लक्ष्य अपने प्रतिस्पर्धी से ज़्यादा वाहनों को तय समय में या निश्चित संख्या में वाहनों को नीचे गिराना है.
इंफ़ेक्टेड - रेस की शुरुआत में आखिरी पाएदान पर आने वाला रेसर इंफ़ेक्टेड हो जाएगा. इंफ़ेक्टेड रेसर्स को बेहिसाब यानी कि अनलिमिटेड नाइट्रो मिलता है, लेकिन ऐसा सिर्फ़ चंद सेकंड के लिए होता है. ज़्यादा समय पाने के लिए, उन्हें ड्रिफ़्ट और स्टंट जैसे ऐक्शन करने होंगे और दूसरे रेसर को छूकर उनमें अपना इंफ़ेक्शन फैलाना होगा. फ़िनिश लाइन सबसे पहले पार करने वाला जीतता है.
एकल मुकाबला - सिर्फ़ एक प्रतिस्पर्धी के खिलाफ़ रेस लगाएं और सामने से आने वाले ट्रैफ़िक से बचें. सबसे पहले रेस पूरी करना ही लक्ष्य है.
मास्टरी
खास चुनौतियों को पूरा करके अनलॉक किए गए वाहन चलाने में महारत हासिल करें, इनसे आपको एक्सक्लूसिव डीकैल जैसे खास रिवॉर्ड मिल सकते हैं. जब आप उन्हें अपने ब्लूप्रिंट के साथ बनाएंगे, तो हर वाहन के लिए 'वेहिकल मास्टरी' अनलॉक हो जाएगी.
मल्टीप्लेयर
गेम मोड, लोकेशन और लैप की संख्या के लिए वोट करें. साथ ही, निजी वाहन की रैंक के मुताबिक दूसरे प्लेयर्स से रेस करें. जीतने पर आपको कितने पॉइंट मिलेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितनी रेस पूरी की हैं और उनमें कितने रेसर शामिल थे. लीडरबोर्ड पर सभी रेसर दिखते हैं, जो कि बेस्ट टाइम और अचीवमेंट दिखाता है.
जब आप मल्टीप्लेयर में मुकाबला करते हैं और कई रेस में टॉप की 3 में कोई पोज़िशन पाते हैं, तो आपको 'डेली विन' से इनाम मिलते हैं. रिवॉर्ड उन सभी चीज़ों से बेहतर होते हैं, जिन्हें आप जीतकर इकट्ठा करते हैं और फिर वे रोज़ रीसेट हो जाती है.
सीमित-समय वाले ईवेंट
इस तरह की सभी रेस केवल निश्चित समय के लिए ही उपलब्ध होती हैं. अपने आइटम इकट्ठा करने के लिए अपने रिवॉर्ड क्लेम करें बैनर पर टैप करें. अगर किसी ईवेंट में चुनौती को किसी खास वाहन के ज़रिए ही पूरा करना है, तो दोबारा जांच लें कि आपके वाहन का नाम उससे मैच करता है या नहीं. कोई दूसरा वाहन इस्तेमाल करने से चुनौती पूरी नहीं होगी.
लॉन्च ईवेंट
भाग लेने के लिए 'फ़्यूज़' इस्तेमाल करें. खाली होने पर ज़्यादा-से-ज़्यादा तीन 'फ़्यूज़' रिफ़िल हो जाते हैं. एक्सक्लूसिव कार अनलॉक करने के लिए सभी तीनों स्टेज पूरी करें. अगर आप तय समय में ईवेंट पूरा नहीं कर सके, तो किसी दूसरे तरीके से कार हासिल करनी होगी, लेकिन उसके अपग्रेड बने रहेंगे.
क्रेडिट
इसके ज़रिए तरह-तरह के आइटम खरीदे जा सकते हैं. करियर मोड, वेहिकल मास्टरी और मल्टीप्लेयर में रेस लगाकर हासिल करें. जीत की संख्या आपकी पोज़िशन, करियर मोड में मिले स्टार की संख्या या रेस के दौरान आपकी परफ़ॉर्मेंस (मेडल से दर्शाई जाती है) से तय होती है.
क्राउन
वाहनों के लिए एक्सक्लूसिव डीकैल, दुर्लभ बॉक्स और ब्लैक मार्केट के आइटम खरीदने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है. सीमित-समय वाले ईवेंट खेलकर, मल्टीप्लेयर में जीत का सिलसिला बनाए रखकर, सीज़न लेवल से 2-3 स्टार हासिल करके और रोज़ के मिशन में इनाम हासिल करें.
स्टार
इनसे करियर मोड के दौरान आपकी प्रोग्रेस पता चलती है. कुल 225 ईवेंट में से आपको हर ईवेंट में 3 स्टार पाने हैं. गेम मोड के अनुसार, करियर ईवेंट में शुरुआती स्टार हमेशा पोज़िशन/टाइम/स्कोर के ज़रिए जीते जाते हैं. जबकि, अन्य स्टार जीतने के लिए हर ईवेंट में 2 लक्ष्य हासिल करने पड़ते हैं. ये उद्देश्य प्री-रेस स्क्रीन में बताए गए हैं.
कार्ड
यह आइटम बॉक्स, सीमित-समय वाले ईवेंट में भाग लेकर और करियर मोड में स्टार हासिल करके पाएं. ये लॉटरी के ज़रिए मिलते हैं, इसलिए हर कार्ड रैंडम होगा. कार्ड बेचे नहीं जा सकते.
ब्लैक मार्केट
शॉप हर 6 घंटे में रीफ़्रेश हो जाती है, ताकि आप क्रेडिट या क्राउन के ज़रिए चुनिंदा कार्ड खरीद सकें.
अनलॉक और अपग्रेड करना
किसी वाहन को अनलॉक करने के लिए ज़रूरी संख्या में ब्लूप्रिंट इकट्ठा करें. रिवॉर्ड के तौर पर इकट्ठा किए गए बॉक्स को खोलकर या ब्लैक मार्केट से खरीदकर ब्लूप्रिंट हासिल करें. अपने वाहन को अपग्रेड करने के लिए, आपके पास पर्याप्त संख्या में ब्लूप्रिंट, टूल कार्ड और क्रेडिट होने चाहिए. वाहन को अनलॉक करने के बाद बेचा नहीं जा सकता.
वाहन की रैंक
इससे वाहन की पावर पता चलती है और यह वाहन के ऐक्सेलरेशन, टॉप स्पीड, रखरखाव के साथ ही नाइट्रो से भी जुड़ी होती है. आगे बढ़ने के लिए बॉक्स के अंदर मौजूद रैंक-अप टूल से अपने वाहन की रैंक में सुधार करें. आप किसी वाहन को गैराज मेन्यू में अपग्रेड करके उसकी रैंक (50 लेवल तक) बढ़ा सकते हैं या ऊंची रैंक वाले वाहन अनलॉक कर सकते हैं.
किसी वाहन के कस्टमाइज़ेशन विकल्प
डीकैल के ज़रिए अपने वाहन कस्टमाइज़ करें - वाहन पर टैप करने के बाद, निचले बाएं कोने में स्प्रेयर पर टैप करें. आप उन्हें सीमित-समय वाले एक्सक्लूसिव ईवेंट और वाहन की मास्टरी रेस में जीत सकते हैं या उन्हें क्राउन के ज़रिए खरीद सकते हैं. वाहन की खिड़की का रंग एडजस्ट नहीं किया जा सकता.
रुकावट वाले इलाके में वाहन चलाना
ट्रैक पर मौजूद रुकावटों से भरा इलाका वाहनों को कई तरह से प्रभावित करता है. कीचड़ और पानी से सभी वाहनों की स्पीड कम हो जाती है, लेकिन भारी वाहनों (ट्रक और मॉन्स्टर ट्रक) पर इनका कोई असर नहीं होता. बर्फ़ पर सभी वाहन बहुत फिसलते हैं.
लक्ष्यों और उद्देश्यों पर गौर करना
करियर मोड में, उद्देश्यों को प्री-रेस स्क्रीन में समझाया गया है. किसी भी पोस्टर पर टैप करके रेस, चुनौती के प्रकार के साथ ही दूसरे और तीसरे-स्टार के उद्देश्यों के बारे में ज़्यादा जानें. रेस और वाहन चुनने के बाद, लोडिंग स्क्रीन पर आपको फिर से उद्देश्य दिखाई देंगे.
नाइट्रो
नाइट्रो दरअसल बूस्ट होते हैं, जिन्हें रेस के दौरान नाइट्रो की बॉटल इकट्ठा करके या गेम में फ़्लैट स्पिन और बैरल रोल, ड्रिफ़्ट, जंप, नॉकडाउन और रुकावटें तोड़ने जैसे ट्रिक्स करके पाया जाता है. अपने नाइट्रो बार को भरने के लिए रेस के दौरान इन्हें इकट्ठा करें और स्क्रीन पर टैप करके इसे हटा दें. थोड़ा-सा नाइट्रो खर्च करने के लिए एक बार टैप करें या बूस्ट करके वाहन को और ताकत देने के लिए कई बार टैप करें.
लॉन्ग नाइट्रो
एक बार टैप करके लॉन्ग नाइट्रो ऐक्टिवेट करें, फिर आपको ऐक्टिवेटेड नाइट्रो चंक के आखिर में एक लाल रंग का सेक्शन दिखने लगेगा. जब नाइट्रो बार लाल रंग के निशान तक पहुंच जाए तो नाइट्रो पर दोबारा टैप करें, फिर आपका अगला चंक थोड़ा धीरे-धीरे खर्च होगा. SUV या ट्रक जैसे आर्कटाइप यानी कि खास वाहन इस्तेमाल करके आप लॉन्ग चेन में बेहतरीन ढंग से परफ़ॉर्म कर पाएंगे.
ड्रिफ़्ट करना
ड्रिफ़्ट शुरू करने के लिए काफ़ी दूर से स्टीयर करें. वाहन चलाते समय आप ब्रेक पर टैप करके भी उसे रोक सकते हैं. ड्रिफ़्ट करके खतरनाक घुमाव पार करें. वाहन का स्टीयरिंग सीधा करके ड्रिफ़्ट रोकें. एक छोटा-सा नाइट्रो बूस्ट आपको ड्रिफ़्ट और खास तौर से तीखे मोड़ों से निकाल ले जाएगा.
बैरल रोल और फ़्लैट स्पिन
रेस के दौरान ये ट्रिक्स करने से रिवॉर्ड के तौर पर नाइट्रो मिलता है. हुनरमंद प्लेयर एक ही छलांग में कई रोल या स्पिन कर सकते हैं - यह अपने वाहन के नाइट्रो बार को जल्द भरने की शानदार तरकीब है.
बैरल रोल को हवाई कलाबाज़ियां भी कह सकते हैं. ये वाहन को कॉर्कस्क्रू ट्रेजेक्ट्री में उछाल देती हैं. घुमावदार रैंप से तेज़ी से कूदकर इसे शुरू किया जा सकता है.
फ़्लैट स्पिन दूसरी तरह की हवाई छलांग है, जिसमें वाहन हवा में घूम जाता है. ड्रिफ़्ट करते समय सामान्य रैंप से कूदकर इसे ट्रिगर किया जा सकता है.
बूस्टर
ये बोनस होते हैं जो किसी प्लेयर द्वारा तय समय अवधि में शुरू होने वाली सभी रेस पर असर डालते हैं. क्रेडिट के ज़रिए उन्हें हर रेस शुरू होने से पहले खरीदें. इसके अलावा, ये आपको गिफ़्ट या रिवॉर्ड के तौर पर भी मिल सकते हैं. इनके ऐक्टिवेट होने पर, आपको बूस्टर स्क्रीन पर एक टाइमर दिखाई देगा. एक जैसे कई बूस्टर ऐक्टिवेट करने से मौजूदा समय सीमा बढ़ जाएगी.
बूस्टर 4 तरह के होते हैं:
डबल क्रेडिट: सीमित समय की सभी रेस के आखिर में आपको मिला क्रेडिट दोगुना कर देता है.
नाइट्रो रिचार्जर: नाइट्रो बार को दोगुनी स्पीड से भरता है.
एक्स्ट्रा टैंक: आपके नाइट्रो बार की क्षमता बढ़ा देता है.
बूस्टेड व्हील्स: रुकावट वाले इलाके में आपके वाहन को चुनौतियों से निपटकर आगे बढ़ने की ताकत देता है. (ट्रक और मॉन्स्टर ट्रक में रुकावट भरे रास्तों से निपटने की ताकत पहले से होती है.)
शॉर्टकट
ये ट्रैक पर बने खास रास्ते होते हैं, जिन पर बनी रुकावटों को तोड़कर सिर्फ़ मॉन्स्टर ट्रक और ट्रक जैसे भारी वाहन ही निकल सकते हैं. अगर कोई भारी वाहन पहले प्रवेश पार कर जाता है, तो हुनरमंद प्लेयर शॉर्टकट ले सकते हैं.
अलग-अलग टियर के वाहनों के ज़रिए अलग-अलग ट्रैक पर रेस करना
अलग-अलग ट्रैक पर रेस करने के लिए आपको ईवेंट अनलॉक करने होंगे. आप पहले से मौजूद किसी भी वाहन के ज़रिए अनलॉक किए गए सभी ईवेंट में रेस लगा सकते हैं, फिर भी ईवेंट की जानकारी देखकर पता लगा सकते हैं कि उस खास ईवेंट में किस वाहन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर रहेगी.
कैमरा व्यू बदलना
रेस के दौरान, स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर छोटे-से कैमरे पर टैप करें. आप पॉज़ करें > ऑप्शन > साउंड और डिस्प्ले पर टैप करके भी इसे बदल सकते हैं.
रेडियो स्टेशन बदलें
रेस लगाने के दौरान, ऊपर बाईं ओर पॉज़ करेंपर टैप करें और मनपसंद म्यूज़िक चुनें.
क्या आपको Asphalt Xtreme के बारे में और जानकारी चाहिए? गेम के सहायता पेज पर जाएं.