Wild Things: Animal Adventures - गेमप्ले से जुड़े सवाल

क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.

ये रहे संभावित स्पॉइलर.

सिस्टम और सेटिंग

होम स्क्रीन पर, सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करें
में नीचे बाईं ओर गियर पर टैप करें.

ध्यान दें:
मैच-3 लेवल खेलने के दौरान भी गेम की सेटिंग बदली जा सकती हैं. इसके लिए नीचे दाईं ओर गियर पर टैप करें.
  • सेटिंग

    • टिल्ट व्यू
      डिवाइस को हल्का सा झुकाने या उठाने पर व्यू बदलना चालू या बंद करता है.

    • वाइब्रेशन
      गेम खेलते समय हैप्टिक फ़ीडबैक (वाइब्रेशन) को चालू या बंद करता है.

    • हिंट
      खेलते समय हिस्सों को मिलाने के लिए मिलने वाले सुझावों को चालू या बंद करता है.

    • साउंड
      गेम में साउंड इफ़ेक्ट चालू या बंद करता है.

    • म्यूज़िक
      गेम में म्यूज़िक चालू या बंद करता है.

    • नोटिफ़िकेशन
      जब आप गेम नहीं खेलते हैं तब भेजे गए नोटिफ़िकेशन को चालू या बंद करता है.

    • सहायता
      सहायता पर टैप करने से आप Wild Things: Animal Adventures - गेम से जुड़े सपोर्ट आर्टिकल पर पहुंच जाते हैं.

  • अपना गेम प्रोफ़ाइल बदलने के लिए, सेटिंग स्क्रीन मेंप्रोफ़ाइल
    पर पर्सन आइकॉन पर टैप करें.

    • नाम बदलें
      अपने खिलाड़ी का नाम बदलें.

    • प्लेयर आइकॉन बदलें
      अपने खिलाड़ी का आइकॉन बदलने के लिए, किसी कैरेक्टर आइकॉन पर टैप करें.

  • कलर ब्लाइंड सेटिंग
    कलर ब्लाइंड सेटिंग बदलने के लिए, सेटिंग स्क्रीन पर, आंख के आइकॉन पर टैप करें.

    • प्रोटोनोपिया
      प्रोटोनोपिया कलरब्लाइंड सेटिंग चालू या बंद करने के लिए टैप करें.

    • ट्रिटैनोपिया
      ट्रिटैनोपिया कलरब्लाइंड सेटिंग चालू या बंद करने के लिए टैप करें.

खेलने का तरीका

  • कहानी
    Wild Things की कहानी 18 चैप्टर में बताई गई है. हर चैप्टर का मैच-3 लेवल पूरा करें और मैजिक लीफ़ और गोल्ड कॉइन पाएं. आप जीतने के लिए किसी भी लेवल को चाहे जितनी बार खेल सकते हैं. जीती गईं मैजिक लीफ़ का इस्तेमाल कहानी के टास्क को पूरा करने में करें. ये टास्क खिलाड़ी के जर्नल में दिए होते हैं, जिनसे वे हर चैप्टर में आगे बढ़ते हैं.

    गेम लॉन्च करने पर, सिर्फ़ पहले 6 चैप्टर ही खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. हर छह हफ़्तों पर चैप्टर का एक नया सेट जारी होगा.

  • आइटम
    खेल में आगे बढ़ने पर, आपको कुछ उपयोगी और खास आइटम मिलेंगे जो आपकी यात्रा में मददगार होंगे.

  • मैजिक लीफ़
    मैच-3 लेवल पूरे करके मैजिक लीफ़ कमाएं. कहानी में मिलने वाले टास्क पूरे करने के लिए उनका इस्तेमाल करें. हर टास्क को पूरा करने में लीफ़ खर्च होती हैं. कुछ टास्क कम लीफ़ में पूरे हो जाते हैं जबकि कुछ में ज़्यादा खर्च होती हैं.

  • गोल्ड कॉइन
    गोल्ड कॉइन कमाने के कई तरीके हैं. सबसे आसान तरीका मैेच-3 लेवल पूरा करना है. ये कॉइन प्री-गेम बूस्टर और इन-गेम पावरअप पाने के लिए खर्च किए जा सकते है.

  • प्री-गेम बूस्टर
    मैच-3 लेवल शुरू होने से पहले, आप कमाए हुए गोल्ड कॉइन का इस्तेमाल प्री-गेम बूस्टर खरीदने में कर सकते हैं. गेम में आगे बढ़ने के साथ यह बूस्टर अनलॉक होते जाते हैं. बूस्टर पर टैप करके देखें कि वे किस लेवल पर अनलॉक होंगे.

  • इन-गेम पावरअप
    मैच-3 लेवल के दौरान, कुछ इन-गेम पावरअप कमाए जा सकते हैं या उन्हें गोल्ड कॉइन के बदले खरीदा जा सकता है. आप गेम में चैप्टर और टास्क पूरे करके इन-गेम पावरअप कमा सकते हैं. आप मैच-3 लेवल के दौरान गोल्ड कॉइन खर्च करके भी इन्हें खरीद सकते हैं. गेम में आगे बढ़ने के साथ यह बूस्टर अनलॉक होते जाते हैं. पावरअप पर टैप करके देखें कि वे किस लेवल पर अनलॉक होंगे.

साथी जानवर

The Wild Things
The Wild Things ऐसे जानवरों का समूह है जो कभी सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे . वाइल्डलैंड में ज़रूरत से ज़्यादा औद्योगिकीकरण और सोशल मीडिया के असर के चलते, उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. इन दोस्तों को वापस जोड़ने की दमदार कोशिश करें और वे आपको अपनी शक्तियां देंने के अलावा आपका साथ भी देंगे. इससे आपको वाइल्डलैंड और इसके निवासियों को वापस पहले जैसा बनाने की यात्रा में मदद मिलेगी.

  • लिआम
    एक सख्त और खस्ताहाल शावक जिसको पुराने अच्छे दिन वापस आने की कुछ ज़्यादा ही उम्मीद है. शेर का एक राज़ है क्या इस दुर्दशा के लिए वही ज़िम्मेदार है? इसका पता Wild Things में चलेगा.

  • एमा
    अच्छी दोस्त और बड़ी प्रशंसक. कभी-कभी एमा अपनी पसंद-नापसंद को लेकर कुछ ज़्यादा ही जुनूनी हो जाती है. एमा एक बड़े दिल वाली हथिनी है. उसको सच जानना है और इसमें आप उसकी मदद कर सकते हैं.

  • अरविंद
    अरविंद को खुदाई करना, ऐतिहासिक चीज़ें ढूंढ निकालना और कहानियां बनाना पसंद है. हालांकि, वो सिर्फ़ खुदाई में ही अच्छा है. अरविंद एक एक आर्डवर्क है जो साज़िशों का पता लगाने निकला है. क्या उसे उम्मीद से ज़्यादा कुछ मिल पाएगा?

  • ज़ेल्डा
    अगर कहीं पार्टी चल रही हो, तो ज़ेल्डा को उसका हिस्सा बनना है. सवाल यह है कि क्या कोई और भी उसे पार्टी में चाहता है? ज़ेल्डा किसी भी पार्टी की जान बनने के अलावा और कुछ नहीं चाहती. उसको पता चलेगा कि Wild Things में सच्ची दोस्ती का मतलब क्या होता है.

  • रेचल
    अगर चढ़ने के लिए कोई पहाड़ है तो रेचल को उस पर चढ़ना ही है. रेचल पैन ऐनिमल गेम्स की तैयारी कर रही है और अपना पूरा समय ट्रेनिंग में लगाती है. क्या वह कभी भी स्वर्ण पदक तक ले जाने वाली उस ट्रिक को पूरा कर पाएगी? कभी-कभी अपनी मदद करने के लिए दूसरों की मदद करनी पड़ती है.

  • क्ले
    क्ले ने अपनी ज़्यादातर ज़िंदगी क्रॉक लगून में खुशी-खुशी बिताई है. कुछ समस से, एक परालौकिक शक्ति ने क्ले के अच्छे स्वभाव को बदल दिया है. अब उसे छिपा हुआ भूतिया खज़ाना ढूंढने की सनक सवार है. मुश्किल यह कि कोई भूतों पर यकीन ही नहीं करता, है न? नहीं होते हैं न? दूसरे जानवरों को विश्वास दिलाने में समय लग सकता है, लेकिन कहते हैं कि आंखों देखी पर तो भरोसा करना पड़ता है.

इवेंट

गेम के अंदर ही कई सारे इवेंट हैं. हर इवेंट कहानी के एक अहम हिस्से को अनलॉक करेगा.

  • आत्मा का संदूक
    इनाम अनलॉक करने के लिए मैैच-3 लेवल पूरे करें!
    चैप्टर 1 में अनलॉक होता है

  • गुमशुदा किस्सा
    मैच-3 लेवल जीतें और लोरीकीट की लाइब्रेरी के लिए किताबें वापस पाएं. कम मौकों में जीतकर ज़्यादा किताबें वापस पाएं.
    चैप्टर 4 के बाद अनलॉक होता है.

  • स्कीट मैड डैश
    अपनी पहली कोशिश में लगातार कई मैच-3 लेवल जीतें और लेवल की शुरुआत में बोनस पाने की कोशिश करें. इस सिलसिले को बनाए रखने के लिए जीतते रहें! एक लेवल हारते ही आपकी जीत का सिलसिला टूट जाएगा और आपको फिर से नीचे से शुरुआत करनी होगी.
    चैप्टर 7 के बाद अनलॉक होता है

  • धीरे-धीरे लगातार
    अपनी पहली कोशिश में लगातार कई मैच-3 लेवल जीतें और लेवल की शुरुआत में बोनस पाने की कोशिश करें. चेकपॉइंट पर पहुंचने के लिए जीतना जारी रखें और अपना सिलसिला बनाए रखें! कोई लेवल हारते ही आप पिछले चेकपॉइंट पर पहुंच जाएंगे.
    चैप्टर 8 के बाद अनलॉक होता है

  • शैटरहॉर्न समिट
    मैच-3 लेवल जीतकर पॉइंट कमाएं. जितनी कम कोशिश में जीतेंगे, उतने ज़्यादा पॉइंट मिलेंगे!
    चैप्टर 11के बाद अनलॉक होता है

  • ताले और चाबियां
    चाबियां पाने के लिए मैच-3 लेवल जीतें. इन चाबियों के इस्तेमाल करके संदूक खोलों और इनाम जीतें!
    चैप्टर 18 के बाद अनलॉक होता है

क्या आपको Wild Things: Animal Adventuresके बारे में और जानकारी चाहिए?? गेम के सहायता पेज पर जाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल