Netflix पर ऐड्स
Netflix ने आपके भरपूर मनोरंजन का ख्याल रखते हुए कई तरह के प्लान और एक्सपीरिएंस पेश किए हैं, जिनमें से कुछ ऐड-सपोर्टेड भी हैं. Netflix पर ऐड एक्सपीरिएंस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे से सेक्शन चुनें.
ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस
ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस के ज़रिए आप कम कीमत में Netflix का लुत्फ़ उठा सकते हैं. हमारे ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस के तहत ज़्यादातर टीवी शो और फ़िल्मों में कमर्शियल ब्रेक शामिल हैं.
ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस पर ज़्यादातर टीवी शो और फ़िल्में उपलब्ध हैं, जबकि लाइसेंस से जुड़ी पाबंदियों की वजह से कुछ टीवी शो और फ़िल्मों का लुत्फ़ नहीं उठाया जा सकता. Netflix पर टाइटल खोजते या ब्राउज़ करते समय, आपको ये टाइटल्स लॉक आइकॉन के साथ दिखाई देंगे.
ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस सभी क्षेत्रों मं उपलब्ध नहीं हैं. देखें कि आपके देश में कौन-से प्लान और एक्सपीरिएंस पेश किए गए हैं.
ध्यान दें: कुछ सपोर्टेड डिवाइसेज़ का उपयोग ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस के साथ नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उन डिवाइस के Netflix ऐप या सॉफ़्टवेयर को अपडेट नहीं किया जा सकता. आप अपने टीवी या टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस पर अपनी प्लान कम्पैटिबिलिटी देख सकते हैं.