Netflix पर ऐड्स

Netflix ने आपके भरपूर मनोरंजन का ख्याल रखते हुए कई तरह के प्लान और एक्सपीरिएंस पेश किए हैं, जिनमें से कुछ ऐड-सपोर्टेड भी हैं. Netflix पर ऐड एक्सपीरिएंस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे से सेक्शन चुनें.

ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस

ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस के ज़रिए आप कम कीमत में Netflix का लुत्फ़ उठा सकते हैं. हमारे ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस के तहत ज़्यादातर टीवी शो और फ़िल्मों में कमर्शियल ब्रेक शामिल हैं.

ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस पर ज़्यादातर टीवी शो और फ़िल्में उपलब्ध हैं, जबकि लाइसेंस से जुड़ी पाबंदियों की वजह से कुछ टीवी शो और फ़िल्मों का लुत्फ़ नहीं उठाया जा सकता. Netflix पर टाइटल खोजते या ब्राउज़ करते समय, आपको ये टाइटल्स लॉक आइकॉन के साथ दिखाई देंगे.

ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस सभी क्षेत्रों मं उपलब्ध नहीं हैं. देखें कि आपके देश में कौन-से प्लान और एक्सपीरिएंस पेश किए गए हैं.

ध्यान दें: थोड़े-बहुत Netflix-कॉम्पैटिबल डिवाइस पर ऐड-सपोर्टेड Netflix एक्सपीरिएंस का लुत्फ़ नहीं उठाया जा सकता, क्योंकि उनके Netflix ऐप या सॉफ़्टवेयर को इसका सपोर्ट करने के लिए अपडेट नहीं किया जा सकता.

ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस में आपको हर घंटे में कुछ छोटे-छोटे ऐड्स दिख सकते हैं. आपका मज़ा किरकिरा न हो, इसलिए हम कहानी के स्वाभाविक ब्रेक के दौरान ही ऐड्स दिखाने की कोशिश करते हैं.

आपको चुनिंदा टीवी शो और फ़िल्मों से पहले और उनके दौरान ऐड्स दिखाई देंगे. सिर्फ़ कुछ नई रिलीज़ फ़िल्मों में ही, उनके शुरू होने पहले से ऐड्स दिखाए जाते हैं.

प्लेबैक के पॉज़ होने पर ऐड ब्रेक को प्रोग्रेस बार पर दिखाया जाता है. ऐड ब्रेक शुरू होने पर, ऊपर-दाएं कोने में दिखाई देगा कि इस दौरान कितने ऐड्स दिखाई देंगे.

टीवी शो और फ़िल्में देखते समय आप ऐड्स को स्किप या फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड नहीं कर सकते, लेकिन ऐड के दौरान प्लेबैक को पॉज़ कर सकते हैं.

अपने iPhone, iPad, Apple TV, कंप्यूटर वेब ब्राउज़र या Windows 10 और इसके बाद के वर्ज़न के ज़रिए Netflix ऐप पर Netflix का लुत्फ़ उठाते समय, आप किसी ऐड के बारे में फ़ीडबैक दे सकते हैं या उससे जुड़ी समस्या की रिपोर्ट कर सकते हैं.

Netflix के साथ आपके इंटरैक्टशन (जैसे कि देखे जा रहे कॉन्टेंट की शैली), आपकी सामान्य लोकेशन (जैसे कि शहर और राज्य) और Netflix को आपसे मिली जानकारी के आधार पर ऐड्स चुने जा सकते हैं. अगर आपने व्यवहार आधारित ऐडवर्टाइज़िंग से ऑप्ट-आउट नहीं किया है, तो हमसे संबंध न रखने वाले विभिन्न थर्ड पार्टी ऐप्स या पूरे इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइटों के साथ आपके इंटरैक्शन और/या उनके इस्तेमाल के आधार पर भी ऐड्स चुने जा सकते हैं (व्यवहार आधारित ऐडवर्टाइज़िंग). व्यवहार आधारित एडवर्टाइज़िंग से ऑप्ट-आउट करने के बावजूद आपको ऐड्स दिखते रहेंगे, लेकिन उन्हें आपकी व्यवहार आधारित जानकारी के आधार पर नहीं चुना जाएगा.

जब आप ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस के लिए साइन अप करते हैं या उसमें स्विच करते हैं और अपनी प्राइमरी प्रोफ़ाइल चुनते हैं, तब हम अकाउंट के मालिक की जन्म की तारीख और जेंडर पूछते हैं. हम इस बेसिक डेमोग्राफ़िक डेटा और आपके आईपी ऐड्रेस पर आधारित सामान्य लोकेशन की जानकारी की मदद से बढ़िया ऐड्स चुनते हैं और प्रोडक्ट को ज़्यादा कारगर बनाते हैं.

अगर प्रायवेसी और सेक्योरिटी को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो कृपया हमारा प्रायवेसी और सेक्योरिटी हेल्प पेज देखें. हमारे प्रायवेसी स्टेटमेंट में आपके डेटा की प्रायवेसी के साथ ही यह भी बताया गया है कि हम इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.

सभी Netflix प्लान में लाइव ईवेंट शामिल होते हैं. हमारे सभी प्लान में लाइव ईवेंट, स्पेशल ईवेंट या अन्य नए फ़ीचर्स के बीच कमर्शियल ब्रेक शामिल हो सकते हैं. ऐड-फ़्री एक्सपीरिएंस के तहत टीवी शो और फ़िल्मों में कमर्शियल ब्रेक नहीं होते, लेकिन उनमें दूसरी तरह का कमर्शियल कॉन्टेंट हो सकता है.

लाइव ईवेंट के दौरान चलने वाले ऐड को फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड और स्किप नहीं किया जा सकता.

किसी लाइव ईवेंट खत्म होने पर, ऐड-फ़्री एक्सपीरिएंस के लिए कमर्शियल ब्रेक हटा दिए जाते हैं.

  • कभी-कभी, आपको लाइव ईवेंट के बाद थोड़े समय के लिए ऐड्स दिख सकते हैं, लेकिन आप इसे फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड कर पाएंगे.

फ़िलहाल, किड्स प्रोफ़ाइल पर ऐड्स नहीं दिखाए जाते.

फ़िलहाल, गेम्स में ऐड्स नहीं दिखाए जाते.

मिलते-जुलते आर्टिकल