Netflix से मेसेज मिलता है कि 'कोई समस्या है'
अगर आपको एरर कोड E121 या यह मेसेज दिखाई देता है:
एक समस्या है कि
शायद आप VPN या प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इनमें से किसी सर्विस को बंद करके दोबारा कोशिश करें.
इसका मतलब यह है कि ऐड-सपोर्टेड Netflix प्लान पर रहते हुए आपका डिवाइस या नेटवर्क किसी VPN या प्रॉक्सी सर्विस के ज़रिए Netflix से कनेक्ट होता है.
ध्यान दें:अगर आप कोई भी ऐड-सपोर्टेड प्लान इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो इसके बजाय ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.
इस समस्या को हल करने के लिए: