Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'शायद आप VPN या प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं.'
अगर आपको एरर कोड E106 या यह मेसेज दिखाई देता है:
शायद आप VPN या प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इनमें से किसी सर्विस को बंद करके दोबारा कोशिश करें.
इसका मतलब यह है कि आपका डिवाइस या नेटवर्क किसी VPN या प्रॉक्सी सर्विस के ज़रिए Netflix से कनेक्ट होता है. VPN की वजह से आपकी इंटरनेट लोकेशन बदल या छिप सकती है, जिससे यह समस्या हो सकती है. देखना जारी रखने के लिए, सभी ऐक्टिव VPN बंद करें.
आप Netflix पर लाइव ईवेंट देखते समय या किसी ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरियंस के साथ VPN का इस्तेमाल नहीं कर सकते. Netflix के साथ VPN के इस्तेमाल के बारे में और जानें.
अगर आपको अभी भी समस्या हो रही है, तो ये स्टेप्स फ़ॉलो करें: