VPN के ज़रिए टीवी शो और फ़िल्में देखना
VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) इस्तेमाल करने पर ऐसा लग सकता जैसे कि आपका डिवाइस या नेटवर्क Netflix से आपकी वास्तविक लोकेशन के बजाय कहीं और से कनेक्ट हुआ है. VPN के ज़रिए Netflix का लुत्फ़ उठाते समय, हम आपको केवल ऐसे टीवी शो और फ़िल्में ही दिखाएंगे जिन्हें सारी दुनिया में दिखाने के अधिकार हमारे पास हैं, जैसे कि Squid Game या Stranger Things.
अगर आपको अपने देश के लिए उपलब्ध टीवी शो और फ़िल्में नहीं दिखती हैं, तो आपको अपना VPN बंद करना होगा.
ध्यान दें:ऐड-सपोर्टेड प्लान में Netflix देखते वक्त आप VPN का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. Netflix पर लाइव ईवेंट्स देखते वक्त आप VPN का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.