Netflix से मेसेज मिलता है कि 'यह डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है'

अगर आपको एरर कोड E125 या यह मेसेज दिखाई देता है:

यह डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है
आप ज़्यादातर नई डिवाइस पर लाइव ईवेंट देख सकते हैं.

इसका मतलब यह है कि आपका डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है. टीवी शो और फ़िल्मों को सपोर्ट करने वाले डिवाइस का एक छोटा पर्सेंट लाइव ईवेंट स्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि डिवाइस पर मौजूद Netflix ऐप या सॉफ़्टवेयर को लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट करने के लिए अपडेट नहीं किया जा सकता है.

लाइव देखने के लिए आपको लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट करने वाली डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा. अगर लाइव ईवेंट देखने के लिए आपके पास कोई सपोर्टेड डिवाइस नहीं है, तो आमतौर पर वे कुछ दिन बाद Netflix पर अन्य टाइटल्स की तरह देखने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. तब तक आपको यह मेसेज दिखाई देगा कि आपका डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है.

इसी टॉपिक से जुड़े आर्टिकल

Netflix पर लाइव ईवेंट्स

मिलते-जुलते आर्टिकल