Netflix से मेसेज मिलता है, 'धैर्य रखने के लिए धन्यवाद. थोड़ा इंतज़ार करें. हम जल्द ही फिर से शुरू करेंगे.'

धैर्य रखने के लिए धन्यवाद.
थोड़ा इंतज़ार करें! हम जल्द ही फिर से शुरू करेंगे.

यह एक अस्थायी मेसेज है जो तब दिखाई देता है, जब Netflix किसी लाइव ईवेंट के दौरान थोड़े विलंब या तकनीकी समस्या को हल करने के लिए काम कर रहा होता है. समस्या हल होने के बाद, आपके डिवाइस पर लाइवस्ट्रीम अपने-आप चलने लगेगी.

इसी टॉपिक से जुड़े आर्टिकल

Netflix पर लाइव ईवेंट्स

मिलते-जुलते आर्टिकल