फ़ोन से अपने टीवी पर Netflix को कंट्रोल करने का तरीका

अपने टीवी पर Netflix को फ़ोन से कंट्रोल करने के लिए, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करें.

  • Netflix ब्राउज़ करें और देखने के लिए टीवी शो और फ़िल्में खोजें

  • अपने टीवी पर टीवी शो, फ़िल्म, नए व लोकप्रिय कॉन्टेंट और मेरी लिस्ट पर जाने के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल करें

  • कॉन्टेंट को प्ले, पॉज़, रीवाइंड और फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड करें या किसी दूसरे एपिसोड पर जाएं

  • अपनी प्लेबैक सेटिंग्स बदलें, जैसे कि भाषाएं और सबटाइटल्स

कंपैनियन मोड दरअसल ऐसे मेंबर्स के छोटे से समूह को मुहैया करवाया गया एक बीटा एक्सपीरियंस है, जिनके Android फ़ोन या iPhone पर Netflix मोबाइल ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल है और जो टीवी या टीवी से स्ट्रीमिंग डिवाइस पर Netflix का लुत्फ़ उठाते हैं. यह जानने के लिए कि आपका अकाउंट बीटा में शामिल है या नहीं, आप Netflix मोबाइल ऐप खोलकर और ऊपर दाईं ओर कंपैनियन मोड आइकॉन पर गौर कर सकते हैं.

अपने डिवाइस कनेक्ट करके कंपैनियन मोड इस्तेमाल करें

  1. अपने फ़ोन और टीवी, दोनों पर Netflix खोलें.

    • पक्का कर लें कि आप दोनों डिवाइस पर एक ही Netflix अकाउंट में साइन इन हैं.

  2. मोबाइल ऐप के ऊपर दाईं ओर कंपैनियन मोड पर टैप करें.

  3. टीवी से कनेक्ट करें पर टैप करें.

  4. अपना टीवी या टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस चुनें.

  5. कहे जाने पर, इस्तेमाल के लिए मनपसंद प्रोफ़ाइल चुनें. कंपैनियन मोड को इस्तेमाल करने के लिए, दोनों डिवाइस पर एक ही प्रोफ़ाइल में साइन इन होना ज़रूरी है.

आपको दोनों डिवाइस पर कनेक्शन सफल होने का मेसेज दिखाई देगा. अपने फ़ोन और टीवी को एक बार कनेक्ट करने के बाद, भविष्य में जब भी उन दोनों डिवाइस पर Netflix खुला होगा और एक ही प्रोफ़ाइल में साइन होगा, तो वे अपने आप कनेक्ट हो जाएंगे.

कैसे जानें कि आपका फ़ोन कब टीवी से कनेक्ट है:

  • मोबाइल ऐप के ऊपर दाईं ओर मौजूद कंपैनियन मोड आइकॉन चमकने लगेगा .

  • कंपैनियन मोड आइकॉन पर टैप करने पर, आपको अपनी स्क्रीन के नीचे "टीवी से कनेक्टेड" और टीवी का नाम दिखाई देगा.

किसी कनेक्टेड फ़ोन से डिस्कनेक्ट करने के लिए:

  1. मोबाइल ऐप के ऊपर दाईं ओर कंपैनियन मोड पर टैप करें.

  2. डिस्कनेक्ट करें पर टैप करें.

आपको अपने टीवी के ऊपर दाईं ओर एक नोटिफ़िकेशन दिखाई देगा कि आप अभी जिस फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वह डिस्कनेक्ट हो गया है.

अगर आप अपने टीवी या फ़ोन पर मौजूद Netflix ऐप को या टीवी को ही बंद कर देते हैं, तो भी फ़ोन अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा.

ध्यान दें:आपके टीवी पर Netflix को बंद करने के बाद भी आपके फ़ोन पर कुछ मिनट तक दिख सकता है कि वह कनेक्टेड है.

अपने फ़ोन और टीवी को पहली बार कनेक्ट करने के बाद, जब भी उन दोनों पर Netflix खुला होगा और वे एक ही प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करेंगे, तो आपका फ़ोन और टीवी अपने आप कनेक्ट हो सकते हैं.

ट्रबलशूटिंग

ज़्यादातर नए डिवाइस इसे सपोर्ट करते हैं.

डिवाइस को अपडेट करना ना भूलें. अगर आपको अपने डिवाइस का सिस्टम सॉफ़्टवेयर अपडेट करना नहीं आता, तो अपना ओनर मैन्युअल देखें या मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

Android 7 या इसके बाद का वर्ज़न और Google Play Store से डाउनलोड किया गया Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है. अपने Android डिवाइस पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

iOS 16 या इसके बाद का वर्ज़न और App Store से डाउनलोड किया गया Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है. iPhone, iPad या iPod touch पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

गौर करें कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम अप-टू-डेट है या नहीं. कंपैनियन मोड के लिए Android 7 या इसके बाद का वर्ज़न और Google Play Store से डाउनलोड किया गया Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है. अपने Android डिवाइस पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

गौर करें कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम अप-टू-डेट है या नहीं. कंपैनियन मोड के लिए iOS 16 या इसके बाद का वर्ज़न और App Store से डाउनलोड किया गया Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है. iPhone, iPad या iPod touch पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

अगर अपने फ़ोन पर कंपैनियन मोड आइकॉन पर टैप करने के बाद Netflix से "टीवी नहीं मिला" मेसेज मिलता है, तो पक्का करें कि आपका टीवी और फ़ोन एक ही Netflix अकाउंट में साइन इन हैं. इसके बाद फिर से कोशिश करें. आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर Netflix ऐप को रीस्टार्ट भी करना पड़ सकता है.

अगर आपके पास एक ही मॉडल के कई टीवी हैं, तो टीवी से कनेक्ट करें स्क्रीन पर आपके टीवी के नाम/मॉडल के अलावा डिवाइस कनेक्ट करते समय कैरेक्टर्स की लिस्ट दिख सकती है. आप जिस टीवी को कंट्रोल करना चाहते हैं, उससे कनेक्ट करने के लिए टीवी की पूरी लिस्ट देखें. आपको अपने टीवी पर कनेक्शन सफल होने का मेसेज दिखाई देगा.

कंपैनियन मोड के ज़रिए एक बार में केवल एक ही फ़ोन को टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है. किसी नए फ़ोन को कनेक्ट करने पर वह अंन्य डिवाइस से डिस्कनेक्ट हो जाएगा.

अगर अपने डिवाइसेज़ कनेक्ट करने के बाद आपके फ़ोन पर कंपैनियन मोड के कुछ कंट्रोल्स काम नहीं कर रहे हैं, तो अपने टीवी पर Netflix ऐप को रीस्टार्ट करके फिर से कोशिश करें.

ज़्यादातर टीवी और टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस बंद होने के बाद अस्थायी रूप से ऐक्टिव नहीं रहते हैं. इस वजह से, हो सकता है कि डिवाइस पूरी तरह बंद होने तक कंपैनियन मोड थोड़े समय के लिए कनेक्ट दिखाई दे सकता है.

शायद जब आपका टीवी चालू हो तब Netflix ऐप ऐक्टिव न रहा हो, भले ही इसका इस्तेमाल फ़िलहाल न किया जा रहा हो. इस वजह से, हो सकता है कि इस्तेमाल के लिए कंपैनियन मोड से प्रॉम्प्ट मिलता रहे.

मिलते-जुलते आर्टिकल