Netflix एरर NSES-404

आपको NSES-404 एरर कोड के साथ यह मेसेज दिख सकता है:

आप रास्ता भटक गए हैं?
माफ़ करें, हम उस पेज को नहीं ढूंढ पाए. आप होम पेज पर एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ पाएंगे.
एरर कोड NSES-404

आमतौर पर इस एरर का मतलब यह है कि आपके वेब ब्राउज़र या ईमेल ऐप की किसी समस्या की वजह से पेज लोड नहीं हो पा रहा है या आप जिस पेज को ऐक्सेस करना चाहते थे, वह मौजूद नहीं है.

इस समस्या को हल करने के लिए:

ऐड्रेस बार के ज़रिए Netflix.com पर जाएं

अगर आप Netflix पर जाने के लिए आमतौर पर, तो इसके बजाय अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार पर www.netflix.com टाइप करें. अगर इससे आपकी समस्या हल हो गई है, तो भविष्य की समस्याओं से बचने के लिए www.netflix.com से अपने बुकमार्क URL को अपडेट करें.

अपना वेब ब्राउज़र अपडेट करें

अपना वेब ब्राउज़र अपडेट करने या कोई दूसरा ब्राउज़र डाउनलोड करने के लिए Netflix सपोर्टेड ब्राउज़र पर जाएं.

Netflix की कुकी मिटाएं

  1. netflix.com/clearcookies पर जाएं. इससे आप अपने अकाउंट से साइन आउट हो जाएंगे.

  2. साइन इन करें चुनें और अपना Netflix ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

अपने ब्राउज़र में कुकीज़ चालू करें

Chrome
  1. Chrome के ऊपरी दाएं कोने में, मेन्यूChrome मेन्यू आइकॉन पर क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करें.

  2. बाएं तरफ़, प्रायवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

  3. थर्ड-पार्टी कुकीज़ पर क्लिक करें.

  4. पक्का करें कि थर्ड-पार्टी कुकीज़ इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाली सेटिंग चालू है.

  5. Netflix दोबारा चलाएं.

Microsoft Edge
  1. ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, सेटिंग्स और ज़्यादा सेटिंग और ज़्यादा ऑप्शन पर क्लिक करें.

  2. सेटिंग पर क्लिक करें.

  3. कुकी और साइट अनुमतियां पर क्लिक करें.

  4. कुकी और साइट का डेटा मैनेज और डिलीट करें पर क्लिक करें.

  5. पक्का करें कि साइटों को कुकी का डेटा सेव करने और उसका इस्तेमाल करने की अनुमति दें (सुझाव) ऑप्शन चालू है.

Firefox

  1. ऊपर दाएं कोने में, मेन्यू पर क्लिक करने के बाद मेन्यू बटनसेटिंग्स पर क्लिक करें.

  2. बाईं ओर, प्रायवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

  3. नीचे स्क्रॉल करके हिस्ट्री पर जाएं. Firefox यह करेगा के बगल में ड्रॉप-डाउन मेन्यू चुनें.

  4. हिस्ट्री याद रखें चुनने के बाद, Firefox अभी रीस्टार्ट करें पर क्लिक करें.

  5. दोबारा Netflix चलाकर देखें.

Opera
  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी बाएं कोने से Menu चुनें.

  2. Settings चुनें.

  3. जब तक आपको Cookies न दिखे तब तक नीचे स्क्रोल करें.

  4. पक्का करें कि Allow local data to be set (recommended) ऑप्शन चुना गया है.

  5. अपनी नई सेटिंग को सेव करने के लिए Settings टैब बंद करें.

  6. Netflix दोबारा चलाएं.

Safari

  1. सबसे ऊपर बाएं कोने में Safari पर क्लिक करें.

  2. Settings पर क्लिक करें, फिर Advanced पर क्लिक करें.

  3. देख लें कि सभी कुकीज़ ब्लॉक करें वाला बॉक्स अनचेक किया हुआ है.

  4. विंडो को बंद करके Netflix दोबारा चालू करें.

ब्राउज़र एक्सटेंशन बंद करें

Chrome

अगर आप Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो गैर-ज़रूरी एड-ऑन बंद कर दें.

  1. एड्रेस बार में chrome://extensions टाइप करें.

  2. सभी चालू एक्सटेंशन बंद कर दें.

    नोट:
    Chrome Apps में मौजूद एक्सटेंशन को बंद करना ज़रूरी नहीं है.
  3. Netflix दोबारा चालू करें.

अगर इन स्टेप्स से समस्या हल हो जाती है, तो एक-एक करके एक्सटेंशन चालू करके पता लगाएं कि किस एक्सटेंशन की वजह से Netflix वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी.

Edge

  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, एक्सटेंशन आइकॉन पर क्लिक करें.

  2. एक्सटेंशन मैनेज करें पर क्लिक करें.

  3. इंस्टॉल किए गए सभी एक्सटेंशन बंद कर दें और फिर से Netflix चलाएं.

अगर इन स्टेप्स से समस्या हल हो जाती है, तो एक-एक करके एक्सटेंशन चालू करके पता लगाएं कि किस एक्सटेंशन की वजह से Netflix नहीं चल पा रहा था.

Safari

  1. ब्राउज़र के ऊपरी बाएं कोने से Safari चुनें.

  2. प्रेफ़रेंस चुनें.

  3. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू बार से एक्सटेंशन टैब चुनें.

  4. हर एक्सटेंशन के बगल में मौजूद बॉक्स को चेक करके उसे डिसेबल करें.

  5. एक्सटेंशन विंडो बंद करें.

  6. Netflix दोबारा चालू करें.

Firefox

  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, मेन्यू मेन्यू बटन पर क्लिक करें.

  2. एड-ऑन और थीम पर क्लिक करें, उसके बाद एक्सटेंशन पर क्लिक करें.

  3. एनेबल के नीचे, हर एक्सटेंशन के बगल में मौजूद बटन पर क्लिक करके उसे डिसेबल करें.

  4. Firefox को बंद करके फिर से खोलें और Netflix दोबारा चलाएं.

कोई दूसरा वेब बाउज़र इस्तेमाल करें

अगर आप ईमेल से पासवर्ड रीसेट करने की कोशिश कर रहे हैं, तो कोई दूसरा वेब ब्राउज़र इस्तेमाल करें. इसके बाद अपना पासवर्ड रीसेट करने के स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अगर आप अपने फ़ोन या टैबलेट पर किसी ऐप के ज़रिए ईमेल ऐक्सेस करते हैं, तो इसका इस्तेमाल करने के बजाय किसी वेब ब्राउज़र की मदद से पासवर्ड रीसेट करने का ईमेल खोलें.

अगर ये स्टेप्स काम नहीं करते या आपको यह एरर दोबारा दिखाई देती है, तो कोई दूसरी समस्या हो सकती है. और मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल