Netflix पर 'डाउनलोड की अधिकतम सीमा पूरी हो गई' मेसेज दिखाई दे रहा है

टीवी शो या मूवी डाउनलोड करते समय आपको यह मेसेज मिल सकता है:

डाउनलोड की अधिकतम सीमा पूरी हो गई है
आपका मौजूदा प्लान 2 डिवाइस तक, हर डिवाइस पर 15 डाउनलोड्स प्रति महीने की सुविधा देता है. यह लिमिट हर कैलेंडर महीने की पहली तारीख को रीसेट हो जाएगी.

ऐड-सपोर्टेड प्लान के तहत एक महीने में एक डिवाइस पर कुल 15 डाउनलोड किए जा सकते हैं. यह लिमिट हर महीने की पहली तारीख को रीसेट हो जाती है. आप अब भी इंटरनेट से कनेक्ट होकर Netflix टीवी शो और फ़िल्में ऑनलाइन देख सकते हैं.

ज़्यादा टाइटल डाउनलोड करने के लिए, आप लिमिट रीसेट होने तक रुकें या अभी और डाउनलोड्स के लिए ऐड-फ़्री प्लान में बदलाव करें.

इसी टॉपिक से जुड़े आर्टिकल

टाइटल ऑफ़लाइन देखने के लिए कैसे डाउनलोड करें

Netflix ऐड-सपोर्टेड प्लान<

मिलते-जुलते आर्टिकल