Netflix कितने देशों में उपलब्ध है?
Netflix दुनिया की अव्वल मनोरंजन सेवाओं में से एक है और 190 से भी ज़्यादा देशों के लोग इसका लुत्फ़ उठाते हैं. हर देश के लिए हमारी टीवी शो और फ़िल्मों की लाइब्रेरी अलग-अलग होती है और समय-समय पर बदलती रहती है.
Netflix इन देशों में उपलब्ध नहीं है:
चीन
क्रीमिया
उत्तर कोरिया
रशिया
सीरिया