मैं किसी दूसरे के लिए Netflix अकाउंट कैसे बनाऊं?

आप Netflix की वेबसाइट पर जाकर किसी दूसरे के लिए Netflix अकाउंट बना सकते हैं.

  1. अपने Netflix अकाउंट से साइन आउट करें

  2. netflix.com/signup पर जाएं.

  3. कोई प्लान चुनें. (प्लान किसी भी समय बदले जा सकते हैं.)

  4. ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाएं.

  5. पेमेंट का तरीका डालें.

    • आप जिसका अकाउंट बना रहे हैं अगर उसका पेमेंट भी करना चाहते हैं, तो अपनी पेमेंट की जानकारी इस्तेमाल कर सकते हैं.

      ध्यान दें:जब तक आप पेमेंट के तरीके को अपडेट या अकाउंट को कैंसल नहीं कर देते, तब तक उससे हर महीने चार्ज लिया जाएगा.

  6. बस, इतना ही! आपने जिस व्यक्ति के लिए अकाउंट बनाया है, वह किसी सपोर्टेड डिवाइस पर ईमेल और पासवर्ड के ज़रिए Netflix में साइन इन करके स्ट्रीमिंग शुरू कर सकता है.

नया अकाउंट बनाने के बाद, अपने अकाउंट पर वापस जाने के लिए पेज के ऊपरी दाएं कोने में उनकी प्रोफ़ाइल नाम पर हॉवर करके और Netflix से साइन आउट करें चुनने के बाद, आप फिर से अपने अकाउंट में साइन इन कर सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल