टीवी पर Netflix की 2री स्क्रीन से जुड़ी समस्याएं हल करना
टीवी के लिए Netflix की 2री स्क्रीन के ज़रिए, आप Android या Apple मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके अपने टीवी पर Netflix को कंट्रोल कर सकते हैं. अपने डिवाइस और टीवी के साथ 2री स्क्रीन इस्तेमाल करने के विस्तृत स्टेप्स पाने के लिए, टीवी पर Netflix देखने के लिए मोबाइल डिवाइस इस्तेमाल करने का तरीका पर जाएं.
अगर आप ऐड-सपोर्टेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब आप अपने मोबाइल डिवाइस पर चलने वाले Netflix कॉन्टेंट को टीवी पर नहीं दिखा (कास्ट या मिरर) पाएंगे.
अगर आपको 2री स्क्रीन इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है, तो ये स्टेप्स आज़माएं:
पक्का करें कि आपका फ़ोन या टैबलेट उसी वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनेक्ट है, जिससे आपका टीवी कनेक्ट है. सेल्युलर या मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करने पर, 2री स्क्रीन काम नहीं करती.
पक्का करें कि आपका वाय-फ़ाय राउटर या मॉडेम मल्टीकास्ट की अनुमति देने के लिए सेट है. मल्टीकास्ट को सेट अप करने के स्टेप्स देखने लिए, आपके राउटर के साथ मिला मैन्युअल देखें या मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
ध्यान दें:एक से ज़्यादा टीवी पर Netflix को कंट्रोल करने के लिए 2री स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन एक ही समय में नहीं.
अगर यह तरीका कारगर नहीं रहता, तो आपके डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.