Netflix में साइन इन करने का तरीका

साइन इन करने के लिए, अपने डिवाइस के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें. अगर आपको अपने Netflix अकाउंट में साइन इन करने में समस्या हो रही है, तो Netflix में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं आर्टिकल देखें.

टीवी या टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस

स्मार्ट टीवी या टीवी से कनेक्ट होने वाले डिवाइस के साथ ही: स्ट्रीमिंग स्टिक और मीडिया प्लेयर, केबल बॉक्स, Apple TV और Xbox या PlayStation गेम कंसोल पर साइन इन करें.

Illustration of a smartphone scanning a QR code displayed on a TV screen, showing how to sign in using a QR code

  1. अपने टीवी पर Netflix खोलें और साइन इन करें चुनें.

  2. अपने फ़ोन या टैबलेट कैमरा का रुख टीवी की तरफ़ करें और दिखाई देने वाले लिंक पर टैप करें.

  3. टीवी में साइन इन करने के लिए अपने फ़ोन या टैबलेट पर दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ध्यान दें: अगर इमेज के मुताबिक कोड दिखाई नहीं देता है, तो आपको रिमोट की मदद से साइन इन करना होगा.

llustration of a laptop, mobile phone, and TV screen displaying a Netflix login page showing how to sign in from a web browser

  1. अपने टीवी पर Netflix खोलें और साइन इन करें चुनें.

  2. अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस के ज़रिए netflix.com/tv2 पर जाएं. अगर आपके पास Apple TV है, तो netflix.com/atv पर जाएं.

  3. अपने टीवी में साइन इन करने के लिए अपने ब्राउज़र में दिखने वाले स्टेप्स फ़ॉलो करें. सबसे पहले आपको Netflix में साइन इन करना पड़ सकता है.

ध्यान दें:अगर इमेज के मुताबिक कोड दिखाई नहीं देता है, तो आपको रिमोट की मदद से साइन इन करना होगा.

  1. अपने टीवी पर Netflix खोलें और साइन इन करें चुनें.

  2. रिमोट इस्तेमाल करें पर टॉगल करें

  3. कहे जाने पर, अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर डालें और आगे बढ़ें चुनें.

    1. अगर आपके अकाउंट से आपका ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर पहले से जुड़ा है, तो पक्का करें कि वह सही है.

  4. साइन-इन लिंक भेजेंयाइसके बजाय पासवर्ड इस्तेमाल करें चुनें.

  • साइन-इन लिंक भेजें: हमसे मिले ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक या टैप करें. आपका टीवी अपने-आप साइन इन हो जाएगा.

    ध्यान दें: आपके टीवी के फ़ंक्शन के आधार पर, हो सकता है कि आपको साइन-इन लिंक भेजें ऑप्शन न दिखाई दे.

  • पासवर्ड:पक्का करें कि स्क्रीन पर दिख रहा ईमेल ऐड्रेस सही है, फिर रिमोट की मदद से अपना पासवर्ड डालें.

    • अगर गलत ईमेल ऐड्रेस दिखाई देता है या उसमें कोई टाइपो एरर है, तो पीछे जाएं चुनकर इसे फिर से डालें.

फ़ोन या टैबलेट

किसी Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad पर मोबाइल ऐप में साइन इन करें.

  1. अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर, Netflix खोलें और साइन-इन कोड इस्तेमाल करें चुनें.

  2. अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर डालें.

  3. कोड भेजें चुनें.

  4. 4-डिजिट का वह कोड डालें, जिसे हमने आपके डिवाइस पर ईमेल या टेक्स्ट मेसेज के ज़रिए भेजा है. कोड की समय-सीमा 15 मिनट में खत्म हो जाएगी.

  1. अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर, Netflix खोलें और साइन इन करें चुनें.

  2. अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालें.

  3. साइन इन करें चुनें.

कंप्यूटर या वेब ब्राउज़र

Windows 10 और इसके बाद के वर्ज़न के लिए Netflix वेबसाइट या Netflix ऐप पर साइन इन करें.

  1. किसी वेब ब्राउज़र के ज़रिए, netflix.com पर जाएं या Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर Netflix खोलें और साइन-इन कोड इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.

  2. अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर डालें.

  3. कोड भेजें चुनें.

  4. 4-डिजिट का वह कोड डालें, जिसे हमने आपके डिवाइस पर ईमेल या टेक्स्ट मेसेज के ज़रिए भेजा है. कोड की समय-सीमा 15 मिनट में खत्म हो जाएगी.

  1. किसी वेब ब्राउज़र के ज़रिए, netflix.com पर जाएं या Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर Netflix खोलें और साइन इन करें पर क्लिक करें.

  2. अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालें.

  3. साइन इन करें चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल