Netflix में साइन इन करने का तरीका
साइन इन करने के लिए, अपने डिवाइस के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें. अगर आपको अपने Netflix अकाउंट में साइन इन करने में समस्या हो रही है, तो Netflix में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं आर्टिकल देखें.
टीवी या टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस
स्मार्ट टीवी या टीवी से कनेक्ट होने वाले डिवाइस के साथ ही: स्ट्रीमिंग स्टिक और मीडिया प्लेयर, केबल बॉक्स, Apple TV और Xbox या PlayStation गेम कंसोल पर साइन इन करें.
फ़ोन या टैबलेट
किसी Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad पर मोबाइल ऐप में साइन इन करें.
कंप्यूटर या वेब ब्राउज़र
Windows 10 और इसके बाद के वर्ज़न के लिए Netflix वेबसाइट या Netflix ऐप पर साइन इन करें.
क्या इस आर्टिकल से मदद मिली?