Netflix पर 'माफ़ करें, आपके लॉगिन करने के समय कोई गड़बड़ी हुई. रिक्वेस्ट फ़ेल्ड: ऑथराइज़ नहीं है (401).'

अगर आपको यह एरर दिखाई देती है कि

माफ़ करें, आपके लॉगिन करने के समय कोई गड़बड़ी हुई. रिक्वेस्ट फ़ेल्ड: ऑथराइज़ नहीं है (401)

तो आमतौर पर इसका मतलब है कि सॉफ़्टवेयर या इंटरनेट कनेक्टिविटी संबंधी समस्या के कारण आपका Apple TV 4 या Apple TV 4K Netflix सर्विस ऐक्सेस नहीं कर पा रहा है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Netflix ऐप फिर से इंस्टॉल करें

Netflix को डिलीट करें

  1. Apple TV के होम स्क्रीन से Netflix ऐप को हाइलाइट करें.

  2. अपने रिमोट के टच सर्फ़ेस या क्लिकपैड के सेंटर को प्रेस करके तब तक होल्ड रखें, तब तक Netflix ऐप हिलने न लगे.

  3. ऐप को डिलीट करने के लिए प्ले/पॉज़ करें बटन को प्रेस करें.

  4. कन्फ़र्म करने के लिए डिलीट करें चुनें.

Netflix को फिर से इंस्टॉल करें

  1. Apple TV के होम स्क्रीन पर जाकर App Store खोलें.

  2. ऐप को तलाशने के लिए "Netflix" खोजें, फिर इंस्टॉल करें चुनें.

  3. Netflix दोबारा चलाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल