Netflix एरर C7121-5006

अगर आपके Google Chromebook or Chromebox पर एरर कोड C7121-5006 दिखाई देता है, जिसके साथ अक्सर यह मेसेज होता है:

माफ़ करें, अभी आपके अकाउंट के ज़रिए काफ़ी लोग हमारा कॉन्टेंट देख रहे हैं.

आपके Netflix अकाउंट से ऐक्टिव स्ट्रीम की अधिकतम संख्या खत्म हो गई है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. ब्राउज़र के दूसरे टैब और विंडो जहां Netflix खुला हुआ है, उन्हें बंद करें.

  2. अगर आप एक ही समय में Netflix को किसी दूसरे डिवाइस पर भी देख हैं, तो उसे बंद करें.

  3. दोबारा Netflix को खोजें.

अगर इन स्टेप्स से समस्या हल नहीं होती है या फिर एरर दोबारा दिखाई देती है, तो:

अगर आपको लगता है कि आपके अकाउंट को आपकी अनुमति के बिना इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आप दूसरों को अपना Netflix अकाउंट इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल