मोबाइल डिवाइस पर टीवी शो और फ़िल्में शेयर करने का तरीका

आप ज़्यादातर मोबाइल डिवाइस, जैसे कि Android फ़ोन, टैबलेट, iPhone या iPad से Netflix के टीवी शो और फ़िल्में शेयर कर सकते हैं.

  1. अपने डिवाइस पर, उस टीवी शो या फ़िल्म के विवरण पेज पर जाएं, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.

  2. शेयर करें पर टैप करें.

  3. जिस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनें और उसी से कॉन्टेंट शेयर करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल