Netflix के कस्टमर सर्वे

हम हमेशा अपने कस्टमर्स की राय जानने में दिलचस्पी लेते हैं! आपके फ़ीडबैक से हम यह समझ पाते हैं कि Netflix प्रोडक्ट और पेश किए जाने वाले कॉन्टेंट को बेहतर बनाने को लेकर हमारे कस्टमर्स क्या राय रखते हैं.

आपका फ़ीडबैक लेने या अपने व्यक्तिगत या वर्चुअल रिसर्च के लिए कस्टमर्स के छोटे समूहों को साथ लेने के लिए, हम ईमेल से सर्वे भेजते हैं. हम कस्टमर्स की जानकारी कभी नहीं बेचते, साथ ही आपसे मिलने वाली जानकारी को अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए सेव और इस्तेमाल करते हैं.

कस्टमर सर्वे के बारे में

अगर आप अभी Netflix के मेंबर हैं या पहले रह चुके हैं, तो हम कभी-कभी आपको ऐसे ईमेल भेजेंगे. अगर आप ऐसे ईमेल नहीं पाना चाहते हैं, तो यहां अनसब्सक्राइब करें या मेसेज में दिया गया "अनसब्सक्राइब करें" लिंक चुनें. आप नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स पेज पर जाकर और सर्वे और रिसर्च इनवाइट को टॉगल करके ऑफ़ कर सकते हैं.

हमारे सर्वे को थर्ड पार्टी प्रोवाइडर होस्ट करते हैं. ये सर्वे netflixsurveys@netflix.com, surveys@mailer.netflix.com, surveys@members.netflix.com, info@mailer.netflix.com, info@members.netflix.com, info@partner.netflix.com या noreply@netflixpreviewclub.com से भेजे जाते हैं. इनमें वेबसाइटों के लिंक होते हैं, जैसे:

  • www1.netflixsurveys.com

  • www3.netflixsurveys.com

  • previewclub.netflixsurveys.com

  • tes.decipherinc.com

इंसेंटिव वाले सर्वे के लिए, हमने Ethnio को अपना पार्टनर बनाया है ताकि सर्वे के बाद रिवॉर्ड को रिडीम करने के तरीके के बारे में आपको ईमेल भेजा जा सके. ईमेल surveys@rewards.netflix.com से भेजे जाएंगे.


अगर आपको कोई ऐसा सर्वे इनवाइट मिला है जिसके बारे में आपको संदेह है कि यह फ़िशिंग है, तो कृपया उसे phishing@netflix.com पर फ़ॉरवर्ड करें.

ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल