Netflix पर यह मेसेज मिलता है कि 'माफ़ करें, हम Netflix सर्विस ऐक्सेस नहीं कर सके. (-62)'

अगर आपको Android फ़ोन या टैबलेट पर यह मेसेज दिखाई देता है कि

माफ़ करें, हम Netflix सर्विस ऐक्सेस नहीं कर सके. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. (-62)

आमतौर पर इसका मतलब यह है कि Netflix ऐप को अपडेट करना ज़रूरी है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Netflix ऐप अपडेट करें
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Play Store में Netflix पेज खोलें.

  2. अपडेट करें पर टैप करें.

    "Update” button for Netflix being tapped on Android phone.

ध्यान दें: अगर आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो आपका ऐप पहले से ही अप-टू-डेट है.

ट्रबलशूटिंग

मिलते-जुलते आर्टिकल