Netflix पर 'माफ़ करें, पासवर्ड बदलने का यह लिंक वैलिड नहीं है' मैसेज दिखाई दे रहा है.
अगर आपको यह एरर दिखाई देता है कि:
माफ़ करें, पासवर्ड बदलने का यह लिंक वैलिड नहीं है.
आमतौर पर इसका मतलब यह होता है कि आपके डिवाइस को रीफ़्रेश करना ज़रूरी है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.
अगर अपना Netflix पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपने खुद को ईमेल भेजे हैं, तो उन्हें डिलीट कर दें.
ध्यान दें:इन ईमेल्स को आपने इनबॉक्स और ट्रैश दोनों ही फ़ोल्डर से डिलीट करना न भूलें.
ईमेल डिलीट करने के बाद, netflix.com/clearcookies पर जाएं. इससे आप साइन आउट होकर वापस Netflix होम पेज पर पहुंच जाएंगे.
netflix.com/loginhelp पर जाएं.
अपना ईमेल डालें, इसके बाद जारी रखें चुनें.
अपने ईमेल पर वापस जाएं और Netflix से पासवर्ड-रीसेट करने के मिले नए ईमेल में दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.
अगर आपको अभी भी परेशानी हो रही है, तो ईमेल पढ़ने के लिए किसी दूसरे कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टैबलेट का इस्तेमाल करें और लिंक पर क्लिक करें. अगर इनमें से किसी भी ऑप्शन से समस्या हल नहीं हो रही है, तो Netflix के लिए किसी दूसरे ईमेल ऐड्रेस को इस्तेमाल करके कोशिश करें.