अपने Mac कंप्यूटर पर Netflix का आनंद कैसे लें

अपने Mac कंप्यूटर पर Netflix के फ़ीचर के साथ ही, अपना अकाउंट सेट अप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

अपने Mac कंप्यूटर पर Netflix अकाउंट में साइन इन करने के लिए:

  1. netflix.com पर जाएं.

  2. साइन इन करें चुनें और स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश फ़ॉलो करें.

अपने Mac कंप्यूटर पर Netflix अकाउंट से साइन आउट करने के लिए:

  1. netflix.com पर जाएं.

  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद, अपने प्रोफ़ाइल नाम पर कर्सर लेकर जाएं.

  3. Netflix से साइन आउट करें को चुनें.

Ultra HD (UHD) में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Mac कंप्यूटर जिसमें Apple प्रोसेसर या Apple T2 सिक्योरिटी चिप और UHD-क्वालिटी को सपोर्ट करने वाला बिल्ट-इन डिस्प्ले हो.

  • macOS Big Sur 11.0 या इसके बाद का वर्ज़न इंस्टॉल हो.

  • Safari ब्राउज़र का लेटेस्ट वर्ज़न हो.

  • एक या कई एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट करने पर, कनेक्ट किए गए हर डिस्प्ले का रीफ़्रेश रेट कम-से-कम 60Hz और रिज़ोल्यूशन UHD/4K होना चाहिए. साथ ही, डिस्प्ले HDCP 2.2 रेटेड वीडियो केबल से कनेक्ट होने चाहिए.

  • UHD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करने वाला Netflix प्लान.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटीऑटो या हाई पर सेट हो.

Netflix हाई डायनामिक रेंज (HDR) के दो वीडियो फ़ॉर्मेट, Dolby Vision और HDR10 को सपोर्ट करता है. अगर आपका Mac नीचे दी गई ज़रूरतों को पूरी करता है, तो जो टीवी शो और फ़िल्में HDR में उपलब्ध हैं उनके विवरण के बगल में HDR या DV का आइकॉन नज़र आएगा.

अपने Mac कंप्यूटर पर HDR कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरी होगी:

  • Safari ब्राउज़रका सबसे नया वर्ज़न

  • HDR क्वॉलिटी के डिस्प्ले को सपोर्ट करने वाला Mac का कम्पैटिबल मॉडल

  • macOS Catalina 10.15.4 या इसके बाद का वर्ज़न

  • अगर आप केबल या अडैप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह HDR सपोर्टेड हो

  • सिस्टम प्राथमिकताएं > डिस्प्लेमें Apple XDR डिस्प्ले प्रीसेट या हाई डायनामिक रेंज चेकबॉक्स चुना गया हो.

  • सिस्टम प्राथमिकताएं > बैटरी में बैटरी पर रहने के दौरान वीडियो स्ट्रीमिंग ऑप्टिमाइज़ करने का ऑप्शन बंद हो

मिलते-जुलते आर्टिकल