डॉक्यूमेंट्रीज़ की शैक्षिक स्क्रीनिंग
Netflix ओरिजिनल की कुछ शैक्षिक डॉक्यूमेंट्रीज़ की स्क्रीनिंग सिर्फ़ एक बार की जा सकती है.
शैक्षिक स्क्रीनिंग के लिए कौन-से टाइटल उपलब्ध हैं, यह जानने के लिए media.netflix.com पर जाकर टाइटल खोजें या हमारी हाल की और आने वाली रिलीज़ ब्राउज़ करें.
शैक्षिक स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध टाइटल के विवरण पेज पर अनुमति की मंज़ूरी या शैक्षिक स्क्रीनिंग के लिए अनुमति (ESP) दिखाई पड़ेगी:
शैक्षिक स्क्रीनिंग के लिए अनुमति की मंज़ूरी
Netflix को ऐसी ओरिजिनल कार्यक्रम पेश करने पर गर्व है जो यूज़र्स को हकीकत से रूबरू करवाती हैं. हम जानते हैं कि आप में से कई लोग इन फ़िल्मों और सीरीज़ में उतनी ही दिलचस्पी रखते है जितने कि हम; इनमें काफ़ी जानकारी होने की वजह से आप उन्हें शैक्षिक माहौल में दिखाना चाहेंगे -- उदाहरण के लिए, कक्षा में, अपने समुदाय समूह की अगली बैठक में, आपके बुक क्लब के साथ वगैरह. नतीजतन, हम इनमें से किसी भी टाइटल के लिए, इन शर्तों के साथ एक बार शैक्षिक स्क्रीनिंग की अनुमति देंगे:
फ़िल्म या सीरीज़ को Netflix अकाउंट होल्डर केवल Netflix सर्विस के ज़रिए ऐक्सेस कर सकते हैं. हम DVD नहीं बेचते और न ही आपको किसी और तरीके से फ़िल्म को सार्वजनिक रूप से दिखाने की इजाज़त देते हैं.
लाभ कमाने और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए स्क्रीनिंग नहीं की जा सकती. इसका मतलब यह है कि आप स्क्रीनिंग के लिए पैसा लेकर लोगों को प्रवेश नहीं दे सकते और दान भी नहीं मांग सकते. इसके साथ ही, आप न तो विज्ञापन स्वीकार कर सकते हैं और न ही या कॉमर्शियल स्पॉन्सरशिप.
कृपया स्क्रीनिंग के किसी भी प्रमोशन में Netflix का लोगो इस्तेमाल न करें. साथ ही, ऐसा कुछ भी न करें जिससे यह लगता हो कि स्क्रीनिंग Netflix द्वारा आयोजित या "ऑफ़िशियल" है.
"एक बार स्क्रीनिंग" का मतलब यह है कि आप एक दिन या एक हफ़्ते में कई बार स्क्रीनिंग नहीं कर सकते - लेकिन, अगर आप शिक्षक हैं और कई सेमेस्टर के दौरान हर सेमेस्टर में ये फ़िल्में या सीरीज़ दिखाना चाहते हैं, तो आपको इजाज़त है.
हमें भरोसा है कि हमारे यूज़र इन दिशानिर्देशों पर अमल करेंगे. ये इसीलिए बनाए गए हैं ताकि आप अपने समुदाय में हमारा कॉन्टेंट शेयर कर सकें और उसके बारे चर्चा कर सकें.
आपके संस्थान ने जिस हद यह अनिवार्यता तय की है कि आपको स्क्रीनिंग का लाइसेंस दिखाना ज़रूरी है, कृपया उन्हें यह पेज दिखाएं.