Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'आपने बहुत सारे वीडियो डाउनलोड किए हैं. (VC2-CV2-M1-B22005)'

अगर आपको यह एरर दिखाई देती है कि

आपने बहुत सारे वीडियो डाउनलोड किए हैं. कृपया किसी वीडियो को डिलीट करके दोबारा कोशिश करें. (VC2-CV2-M1-B22005)

इसका मतलब है कि आपने एक ही लाइसेंस समझौते के भीतर आने वाले टाइटल एक साथ डाउनलोड करने की अधिकतम संख्या पार कर ली है. हमारे कॉन्टेंट को आमतौर पर निजी स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूटर से टाइटल के बंडलों में लाइसेंस मिलता है. कुछ मामलों में, एक ही लाइसेंस समझौते के भीतर आने वाले टाइटल एक साथ डाउनलोड करने की संख्या सीमित हो सकती है. हम इन सीमाओं को तभी लागू करेंगे, जब हमारे लाइसेंसिंग समझौतों के लिए इसकी ज़रूरत होगी. आमतौर पर किसी टीवी शो का एक सीज़न एक साथ डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन किसी टीवी शो के अलग-अलग सीज़न के कई एपिसोड एक साथ डाउनलोड करते समय आपको यह परेशानी आ सकती है.

डाउनलोड किए हुए जो एपिसोड आप देख चुके हैं, उन्हें हटाने से अक्सर यह परेशानी खत्म हो जाती है.

अपने Windows 10 कंप्यूटर या टैब से डाउनलोड किए गए टाइटल हटाएं

इस समस्या को हल करने के लिए, आप अपने डिवाइस पर पहले से स्टोर एक या सारे डाउनलोड डिलीट कर सकते हैं.

अपने Windows 10 डिवाइस से डाउनलोड किए गए टाइटल को डिलीट करना

  1. मेन्यू आइकॉन पर क्लिक या टैप करें.

  2. मेरे डाउनलोड्स चुनें.

  3. अपनी स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने में दिए गए 'एडिट करें' आइकॉनपेन आइकॉन पर क्लिक या टैप करें.

  4. अपने डिवाइस से टाइटल को हटाने के लिए 'डिलीट करें' आइकॉन ट्रैश कैन आइकॉन पर क्लिक या टैप करें.

अपने Windows 10 डिवाइस से डाउनलोड किए गए सभी टाइटल डिलीट करना

  1. मेन्यू आइकॉन पर क्लिक या टैप करें.

  2. नीचे स्क्रोल करें और ऐप सेटिंग चुनें.

  3. सभी डाउनलोड्स डिलीट करें चुनें.

  4. कंफ़र्मेशन स्क्रीन पर, डिलीट करें चुनें.

  5. डाउनलोड किए गए सभी टाइटल डिलीट हो जाएंगे.

  6. मनपसंद टीवी शो या फ़िल्म को दोबारा डाउनलोड करने की कोशिश करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल