Netflix पर यह मेसेज मिलता है कि 'टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. (40104)'
अगर आपको यह एरर मेसेज दिखाई देता है कि
टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. (40104)
आमतौर पर इसका मतलब यह है कि किसी नेटवर्क कनेक्टिविटी समस्या की वजह से आपका iPhone या iPad Netflix सर्विस को ऐक्सेस नहीं कर पा रहा है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.