Netflix आपकी कौन-सी निजी जानकारी अपने रिकॉर्ड में रखता है और उसकी कॉपी का अनुरोध कैसे करें
इस आर्टिकल के ज़रिए जानें कि Netflix आपकी कौन-सी जानकारी अपने रिकॉर्ड में रखता है और उसकी कॉपी (इसे कुछ क्षेत्रों में "सब्जेक्ट ऐक्सेस अनुरोध" भी कहा जाता है) पाने का अनुरोध कैसे करें.
मैं अकाउंट ओनर हूं. अपने Netflix अकाउंट की कौन-सी जानकारी देखी जा सकती है?
अकाउंट पेज पर आपको इस तरह की जानकारी मिल जाती है:
अकाउंट जानकारी - अकाउंट के मालिक की जानकारी जो आपने Netflix को दी थी, जैसे ईमेल ऐड्रेस, फ़ोन नंबर (मेंबरशिप और बिलिंग या सेक्योरिटी में दी जाती है) और चुने गए प्लान की जानकारी प्लान विवरण या मेंबरशिप में दी जाती है).
नोटिफ़िकेशंस सेटिंग्स - Netflix से मेसेज और ईमेल वगैरह पाने के लिए आपका पसंदीदा तरीका (हर प्रोफ़ाइल के अनुसार नोटिफ़िकेशंस सेटिंग्स के नीचे होता है).
प्रायवेसी और डेटा सेटिंग - इन चीज़ों के लिए आपका पसंदीदा तरीका:
मैच्ड आइडेंटिफ़ायर कम्युनिकेशन - थर्ड पार्टी की सर्विस पर Netflix की मार्केटिंग गतिविधियों से संबंधित आपसे मिली प्रेफ़रेंस (प्रायवेसी और डेटा सेटिंग्स के नीचे हर प्रोफ़ाइल के अनुसार उपलब्ध होती है).
व्यवहार संबंधी ऐडवर्टाइज़िंग - अगर आप ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं, तो इस बारे में आपकी प्रेफ़रेंस कि आप व्यवहार आधारित जानकारी के मुताबिक चुने हुए ऐडवर्टाइज़मेंट (जैसा कि Netflix की उपयोग की शर्तों में बताया गया है) देखना चाहेंगे या नहीं (प्रायवेसी और डेटा सेटिंग्स के तहत हर प्रोफ़ाइल में उपलब्ध है, सिवाय किड्स प्रोफ़ाइल के, जिसके लिए हम व्यवहार संबंधी ऐडवर्टाइज़िंग नहीं करते हैं).
पेमेंट और बिलिंग की जानकारी - आपके द्वारा Netflix को दिया गया पेमेंट का विवरण और आपके सब्सक्रिप्शन के लिए आपके पेमेंट के तरीके के ज़रिए हमारे द्वारा लिए गए या लेने की कोशिश के बारे में जानकारी (मेंबरशिप और बिलिंग या मेंबरशिप के नीचे होती है).
प्रोफ़ाइल्स - आपके Netflix अकाउंट में बनाई गई सभी प्रोफ़ाइल का विवरण और प्लेबैक का मनपसंद तरीका (हर प्रोफ़ाइल के अनुसार प्रोफ़ाइल और पैरेंटल कंट्रोल्स या प्रोफ़ाइल्स के नीचे होता है).
कॉन्टेंट इंटरैक्शन हिस्ट्री - आपके देखने की ऐक्टिविटी की हिस्ट्री और Netflix पर कॉन्टेंट टाइटल्स के साथ आपके इंटरैक्शन के बारे में जानकारी, जैसे वे फ़िल्में और टीवी शो जिन्हें आपने रेटिंग दी है (हर प्रोफ़ाइल के अनुसार देखने की ऐक्टिविटी के नीचे होती है).
ऐक्सेस और डिवाइस संबंधी जानकारी - साइन-इन किए हुए उन डिवाइस का विवरण दिखाई देता है जो पिछले 90 दिनों में अकाउंट पर ऐक्टिव रहे हैं.
मैं अकाउंट ओनर हूं. मुझे Netflix के रिकॉर्ड में मौजूद अपने डेटा की कॉपी कैसे मिल सकती है?
https://www.netflix.com/account/getmyinfo पर जाकर निर्देश फ़ॉलो करें.
आपका अनुरोध वेरिफ़ाई होने की तारीख के बाद, अनुरोधित जानकारी को तैयार करने में 30 दिन तक लग सकते हैं. अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो कृपया privacy@netflix.com पर संपर्क करें.
मैं अकाउंट ओनर नहीं हूं, लेकिन अकाउंट ओनर ने अपना Netflix अकाउंट मेरे साथ शेयर किया है और मैंने अपना ईमेल ऐड्रेस उस प्रोफ़ाइल में जोड़ दिया है जिसका मैं इस्तेमाल करता/करती हूं. मुझे Netflix के रिकॉर्ड में मौजूद अपने डेटा की कॉपी कैसे मिल सकती है?
अगर आपने किसी प्रोफ़ाइल (ज़्यादा जानकारी) के लिए अपना ईमेल ऐड्रेस दिया है, तो आप निजी जानकारी की कॉपी पाने के लिए privacy@netflix.com पर हमसे संपर्क कर सकते हैं.
कृपया ध्यान दें कि अकाउंट ओनर को आपके अनुरोध के बारे में जानकारी दी जाएगी.
आपका अनुरोध वेरिफ़ाई होने की तारीख के बाद, अनुरोधित जानकारी को तैयार करने में 30 दिन तक लग सकते हैं.
ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.