Netflix यह मेसेज दिखाता है कि 'ऐप इस डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता.'

अगर आपको अपने Android डिवाइस पर यह एरर दिखाई देता है कि

ऐप इस डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता.

तो आम तौर पर इसका मतलब होता है कि आपने डिवाइस पर Netflix ऐप का पुराना वर्जन इंस्टॉल किया हुआ है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप फ़ॉलो करें.

Netflix ऐप रीइंस्टॉल करें

इन स्टेप्स से आपके डिवाइस पर डाउनलोड किए गए टीवी शो और फ़िल्में डिलीट हो जाएंगी और आप अपने Netflix अकाउंट से साइन आउट हो जाएंगे.

अगर आप Android फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Play Store में Netflix पेज खोलें और अनइंस्टॉल करें पर टैप करें, फिर इंस्टॉल करें पर टैप करें.

इन स्टेप्स से ऐप भी फिर से इंस्टॉल हो जाएगा:

  1. Play Store ऐप को खोलें और फिर "Netflix" ढूंढें.

  2. लिस्ट में Netflix ऐप को ढूंढें और उस पर टैप करें.

  3. अनइंस्टॉल करें पर टैप करें.

  4. Install पर टैप करें और पूरा होने तक इंतज़ार करें.

  5. Open पर टैप करें, इसके बाद Netflix को फिर से चला कर देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल