आप अपने Android फ़ोन या टैबलेट, Samsung Galaxy फ़ोन या टैबलेट या Amazon Fire टैबलेट पर डिवाइस के ऐप स्टोर पर जाकर Netflix ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं.
शुरू करने के लिए, अपने डिवाइस के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टैप करें:
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) से जुड़ी अतिरिक्त शर्तें:
| ज़रूरी मिनिमन OS वर्ज़न (Netflix ऐप के पुराने वर्ज़न के लिए) | Netflix ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न के लिए ज़रूरी OS वर्ज़न |
| | Android OS 9 या इसके बाद का वर्ज़न |
Samsung Galaxy फ़ोन या टैबलेट | | Android OS 9 या इसके बाद का वर्ज़न |
| | Fire OS 7 या इसके बाद का वर्ज़न |
अगर आपका डिवाइस ऊपर दी गई OS से जुड़ी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन उसके ऐप स्टोर में Netflix ऐप नहीं दिख रहा है और तो Netflix ऐप नहीं मिल रहा है आर्टिकल पर जाएं और अपने डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.
अगर आपका डिवाइस रूटेड है या उसमें मॉडिफ़ाइड OS वर्ज़न इस्तेमल हुआ है, तो शायद आप Netflix ऐप डाउनलोड न कर पाएं. ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम सेटिंग्स या रूट किए गए या मॉडिफ़ाइड डिवाइस के सर्टिफ़िकेशन स्टेटस बदल जाने से, शायद Netflix ऐप काम ही न करे या ठीक से काम न करे. अपने Android-आधारित डिवाइस के बारे में या उसका स्टेटस जानने के लिए Google की सहायता साइट पर जाएं.
आप इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के ज़रिए भी Netflix ऐप भी डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.
अपने फ़ोन या टैबलेट पर Netflix ऐप इंस्टॉल करने के लिए इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को फ़ॉलो करें.
अपने डिवाइस पर App Store खोलें. (यह Google Play Store, Samsung Galaxy Store या Amazon Appstore हो सकता है.)
खोजें
बटन पर टैप करके "Netflix" टाइप करें.
लिस्ट में Netflix ऐप ढूंढें और उस पर टैप करें.
इंस्टॉल करें पर टैप करें, फिर ऐप इंस्टॉल होने तक इंतज़ार करें.
App Store से बाहर निकलें.
अपने डिवाइस की होम स्क्रीन या ऐप्स लिस्ट पर जाएं, फिर Netflix ऐप को खोलने के लिए उस पर टैप करें.
Netflix पर साइन इन या साइन अप करने के स्टेप्स फ़ॉलो करें. अगर आप Netflix के मेंबर नहीं हैं, तो साइन अप करने का तरीका जानें
अगर आपको साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो Netflix में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं आर्टिकल पर जाएं और दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.
सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर Netflix के स्ट्रीमिंग फ़ीचर में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:
नेविगेशन
ऐप के ऊपर दाएं कोने में मौजूद मैग्नीफ़ाइंग ग्लास आइकॉन पर टैप करके टाइटल खोजें. आप होम स्क्रीन पर सुझाई गई शैलियों की लाइनें स्क्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा, ऊपर बाएं कोने में दिए गए मेन्यू से सभी शैलियां भी ब्राउज़ कर सकते हैं. फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड या रिवाइंड करने के लिए स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें, फिर प्रोग्रेस बार पर अपनी उंगली आगे या पीछे की तरफ़ स्लाइड करें. फ़िल्म से बाहर निकलने के लिए बैक बटन प्रेस करें.
सबटाइटल और अल्टरनेट ऑडियो
प्लेबैक के दौरान, सबटाइटल और अल्टरनेट भाषा के ऑडियो को कॉन्फ़िगर करने के लिए स्क्रीन पर सबसे ऊपर सबटाइटल और अल्टरनेट ऑडियो आइकॉन पर टैप करें.
पिक्चर-इन-पिक्चर (Android 8 या इसके बाद के वर्ज़न)
कुछ Android फ़ोन और टैबलेट में आप दूसरे ऐप का इस्तेमाल करने के दौरान भी Netflix देख सकते हैं. कुछ Android डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह फ़ीचर काम नहीं करता. पिक्चर-इन-पिक्चर का इस्तेमाल करने के बारे में पूरे निर्देश और सपोर्ट पाने के लिए अपने डिवाइस के निर्माता से संपर्क करें.
डाउनलोड्स
मनपसंद टाइटल डाउनलोड करें, ताकि आप उन्हें इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी देख सकें. और जानने के लिए हमारे डाउनलोड्स से जुड़े आर्टिकल देखें.
अलग-अलग क्षमता वाले कई तरह के डिवाइस Android ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए कुछ Android डिवाइस पर डाउनलोड फ़ीचर नहीं होता है. अगर आपने Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हैं और Netflix कंटेंट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी और डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.
आपके Android मॉडल में HD (हाई डेफ़िनिशन) वीडियो क्वालिटी में Netflix चलता है या नहीं, यह जांचने के लिए नीचे दिए गए विकल्प देखें.
Asus ROG Phone II
Asus ROG Phone 3
Asus ROG Phone 5
Asus ROG Phone 6
Asus ZenFone 2
Asus ZenFone 3 Ultra
Asus ZenFone 6
Asus ZenFone 7
Asus ZenFone 8
Asus ZenFone 8 Flip
Asus ZenFone 9
Asus ZenFone Zoom
Google Nexus 6
Google Nexus 5X
Google Nexus 6P
Google Pixel और Pixel XL
Google Pixel 2 और Pixel 2 XL
Google Pixel 3 और Pixel 3 XL
Google Pixel 3a और Pixel 3a XL
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL
5G के साथ Google Pixel 4a और Pixel 4a
Google Pixel 5
Google Pixel 5a - 5G
Google Pixel 6
Google Pixel 6 Pro
Google Pixel 7
Google Pixel 7a
Google Pixel 7 Pro
Google Pixel 8
Google Pixel 8a
Google Pixel 8 Pro
Google Pixel 9
Google Pixel 9 Pro
Google Pixel 9 Pro XL
Google Pixel 9 Pro Fold
Huawei Mate 10 Pro
Huawei Mate 20
Huawei Nova 3
Huawei P Smart+
Huawei P20
Huawei P30
Huawei P30 Pro
यहां बताए गए फ़ोन और टैबलेट मॉडल के अलावा, नीचे दिए गए प्रोसेसर या चिपसेट में से किसी एक का इस्तेमाल करने वाले Android डिवाइस भी HD में Netflix चला सकते हैं.
अगर आपका Android फ़ोन या टैबलेट ऊपर दी गई लिस्ट में शामिल है या HD कंपैटिबल चिपसेट का इस्तेमाल करता है, लोकिन HD में नहीं चलता है, तो ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.
नीचे दिए गए विकल्प इस्तेमाल करके Android फ़ोन और टैबलेट के ऐसे मॉडल देखें जिनमें HDR (हाई डायनामिक रेंज) में Netflix वीडियो चलाए जा सकते हैं. HDR में Netflix देखने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए बढ़िया वीडियो क्वालिटी पाने के तरीके पर जाएं.
अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.
Netflix ऐप खोलें.
नीचे दाईं ओर मेरा Netflix
पर टैप करें.
ऊपर दाईं ओर मेन्यू
पर टैप करें.
साइन आउट करें
पर टैप करें, फिर साइन आउट करें पर फिर से टैप करके कन्फ़र्म करें.