Netflix यह मेसेज दिखाता है कि 'यह टाइटल आपके मौजूदा इलाके में उपलब्ध नहीं है.'

अगर आपको एरर कोड E103 या यह मेसेज दिखाई देता है:

यह टाइटल आपके मौजूदा इलाके में उपलब्ध नहीं है. कृपया दूसरा टाइटल चुनें.

इसका मतलब यह है कि Netflix को यह पता नहीं लग पा रहा है कि आप अभी किस देश में हैं. इस समस्या को हल करने के लिए, नीचे वह विकल्प चुनें जो आपके लिए सबसे सही हो.

आप जो टीवी शो या फ़िल्म देख रहे थे अगर वह अब उपलब्ध नहीं है,

अगर आप Netflix के साथ VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं

Netflix इस्तेमाल करते हुए अगर आपके डिवाइस या नेटवर्क पर कोई VPN ऐक्टिव हो, तो यह एरर आ सकती है. समस्या हल करने के लिए, VPN को बंद करके Netflix दोबारा चालू करें.

VPN के बारे में और जानने के लिए, देख लें कि कोई VPN ऐक्टिव है या नहीं या अपना VPN बंद करें और VPN के ज़रिए टीवी शो और फ़िल्में देखना पर जाएं.

अगर आप यात्रा कर रहे हैं या हाल ही में किसी नए देश में चले गए हैं

हर देश में Netflix पर अलग-अलग टीवी शो या फ़िल्में उपलब्ध हो सकती हैं और आपको अपना डिवाइस रीफ़्रेश करना पड़ सकता है.

इस समस्या को हल करने के लिए, Netflix से साइन आउट करके दोबारा साइन इन करें.

साइन आउट करने से पहले, पक्का कर लें कि आपके पास अपना Netflix ईमेल और पासवर्ड तैयार हो.

अगर Netflix को लगता है कि आप किसी दूसरे देश में हैं

अगर आप सफ़र नहीं कर रहे हैं या हाल ही में किसी दूसरे देश या इलाके में नहीं गए हैं, लेकिन Netflix आपके इंटरनेट कनेक्शन के आधार पर आपकी लोकेशन नहीं पता नहीं लगा पा रहा है. इस समस्या को हल करने के लिए, Netflix को लगता है कि मैं किसी दूसरे देश में हूं में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल