Netflix गेम हैंडल्स कैसे बनाएं और मैनेज करें

Netflix गेम्स खेलते वक्त इस्तेमाल करने के लिए यूनीक नाम चुनें.

  • कुछ गेम में गेम हैंडल्स पर लीडरबोर्ड जैसे फ़ीचर होते हैं.

  • आप जो हैंडल चुनेंगे, उसका इस्तेमाल सभी Netflix गेम्स के लिए किया जाएगा जो उसे सपोर्ट करते हैं.

  • हर Netflix प्रोफ़ाइल का एक गेम हैंडल हो सकता है.

    ध्यान दें:गेम हैंडल का इस्तेमाल किड्स प्रोफ़ाइल के लिए नहीं किया जा सकता है, क्योंकि आप किड्स एक्सपीरियंस के साथ गेम नहीं खेल सकते हैं.

  • आप किसी दूसरे खिलाड़ी के चुने हैंडल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

  • कुछ गेम के लिए, गेम खेलने से पहले आपको एक हैंडल बनाना होगा.


अपना गेम हैंडल बनाना या बदलना

अगर किसी गेम के लिए हैंडल की ज़रूरत है, तो खेलने से पहले आपको अपनी प्रोफ़ाइल के लिए एक हैंडल बनाना होगा.

कुछ गेम आपको हैंडल बनाने की अनुमति देते हैं, लेकिन इस समय गेम में इस फ़ीचर का इस्तेमाल न करें.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर गेम खोलें.

  2. वह प्रोफ़ाइल चुनें, जिसके लिए आप हैंडल बनाना चाहते हैं.

  3. स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में दिखने वाले, अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.

  4. गेम हैंडल बनाएं या गेम हैंडल मैनेज करें पर टैप करें.

  5. यूनीक हैंडल डालें और सेव करें पर टैप करें.

  1. अपने Android मोबाइल डिवाइस पर Netflix ऐप खोलें.

  2. वह प्रोफ़ाइल चुनें, जिसके लिए आप हैंडल बनाना चाहते हैं.

  3. अपनी स्क्रीन पर नीचे गेम्स टैब पर टैप करें.

  4. अपना Netflix गेम हैंडल बनाएं बैनर ढूंढें और शुरू करें पर टैप करें. अगर आपने हैंडल पहले ही बना लिया है, तो आप एडिट आइकॉन में जाकर अपने हैंडल नाम के बगल में मौजूद गेम्स टैब पर टैप करके इसे बदल सकते हैं.

  5. यूनीक हैंडल डालें और सेव करें पर टैप करें.

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर टैप करें.

  5. उस प्रोफ़ाइल को चुनें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.

  6. गेम हैंडल पर टैप करें.

  7. यूनीक हैंडल डालें और सेव करें पर टैप करें. नया यूनीक नाम डालकर और सेव करें पर टैप करके किसी मौजूदा हैंडल को मैनेज या अपडेट करें.

  1. ब्राउज़र के ज़रिए, प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर जाएं.

  2. वह प्रोफ़ाइल चुनें, जिसके लिए आप हैंडल बनाना चाहते हैं.

  3. गेम हैंडल सेक्शन में वह यूनीक नाम डालें, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. एक नया यूनीक नाम डालकर मौजूदा हैंडल को मैनेज या अपडेट करें.

  4. इसके बाद, अपनी विंडो में नीचे सेव करें चुनें.

हैंडल बनाने के लिए सलाह

हैंडल के लिए ज़रूरी है कि उसमें:

  • 3-16 कैरेक्टर होने चाहिए.

  • इमोजी, विराम चिह्न या स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल न किया जाए.

  • एक ही लिपि या भाषा का इस्तेमाल किया जाए.


हैंडल बनाते समय मिलने वाले एरर मेसेज

  • हैंडल उपलब्ध नहीं: आप जो हैंडल बनाना चाहते हैं, उसका इस्तेमाल पहले से ही कोई और कर रहा है. इसे ठीक करने के लिए, कोई दूसरा हैंडल चुनें या इसे यूनीक बनाने के लिए हैंडल में कुछ जोड़ें.

    • उदाहरण: अगर आप "CoolCat" का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको यह एरर दिखाई दे रही है, तो आप "CoolCat1," "CoolCat2," "CoolestCat," "CoolerCat" जैसे विकल्प आज़मा सकते हैं.

      ध्यान दें:हैंडल केस सेंसिटिव नहीं होते, इसलिए हैंडल चुनते समय "CoolCat" वैसा ही है जैसे कि "coolcat" या "COOLCAT".

  • 16 या उससे कम कैरेक्टर का होना चाहिए: हैंडल्स में ज़्यादा से ज़्यादा 16-कैरेक्टर हो सकते हैं. हैंडल को छोटा रखें.

  • 2 कैरेक्टर से ज़्यादा होने चाहिए: हैंडल्स में 2 से ज़्यादा कैरेक्टर होने चाहिए. हैंडल को थोड़ा लंबा करें.

  • हैंडल की अनुमति नहीं है: यह तब दिखता है, जब हैंडल हमारी कम्युनिटी गाइडलाइंस को फ़ॉलो न करता हो. जारी रखने के लिए कोई और हैंडल आज़माएं.


हैंडल्स से जुड़े सवाल

Netflix हमारी कम्युनिटी गाइडलाइंस को फ़ॉलो नहीं करने वाले हैंडल्स को बदल देगा और फिर हम अपने रिकॉर्ड में दर्ज आपके ऐड्रेस पर ईमेल भेजकर इसकी जानकारी देंगे.

अगर आपने या आपके अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले किसी अन्य व्यक्ति ने इसे नहीं बदला है और आपको Netflix से कोई ईमेल नहीं मिला है, तो किसी को अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Netflix में गेम्स खेलने के लिए हम सबका स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि वे खेलते वक्त सुरक्षित महसूस करें. हमारी पुरज़ोर कोशिश रहती है कि सभी को भरपूर मनोरंजक एक्सपीरियंस मिले, इसलिए हम अपने Netflix गेम्स की कम्युनिटी गाइडलाइंस को फ़ॉलो करने के लिहाज़ से कभी-कभी हैंडल्स बदल देते हैं. ऊपर दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके आप किसी भी समय अपना हैंडल बदल सकते हैं.

अगर आपको कम्युनिटी गाइडलाइंस को फ़ॉलो नहीं करने वाला कोई हैंडल मिलता है और इसकी रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें और बताएं कि हैंडल में ऐसा क्या है.

मिलते-जुलते आर्टिकल