Netflix गेम हैंडल्स कैसे बनाएं और मैनेज करें
Netflix गेम्स खेलते वक्त इस्तेमाल करने के लिए यूनीक नाम चुनें.
कुछ गेम में गेम हैंडल्स पर लीडरबोर्ड जैसे फ़ीचर होते हैं.
आप जो हैंडल चुनेंगे, उसका इस्तेमाल सभी Netflix गेम्स के लिए किया जाएगा जो उसे सपोर्ट करते हैं.
हर Netflix प्रोफ़ाइल का एक गेम हैंडल हो सकता है.
ध्यान दें:गेम हैंडल का इस्तेमाल किड्स प्रोफ़ाइल के लिए नहीं किया जा सकता है, क्योंकि आप किड्स एक्सपीरियंस के साथ गेम नहीं खेल सकते हैं.
आप किसी दूसरे खिलाड़ी के चुने हैंडल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
कुछ गेम के लिए, गेम खेलने से पहले आपको एक हैंडल बनाना होगा.
अपना गेम हैंडल बनाना या बदलना
हैंडल बनाने के लिए सलाह
हैंडल के लिए ज़रूरी है कि उसमें:
3-16 कैरेक्टर होने चाहिए.
इमोजी, विराम चिह्न या स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल न किया जाए.
एक ही लिपि या भाषा का इस्तेमाल किया जाए.
हैंडल बनाते समय मिलने वाले एरर मेसेज
हैंडल उपलब्ध नहीं: आप जो हैंडल बनाना चाहते हैं, उसका इस्तेमाल पहले से ही कोई और कर रहा है. इसे ठीक करने के लिए, कोई दूसरा हैंडल चुनें या इसे यूनीक बनाने के लिए हैंडल में कुछ जोड़ें.
उदाहरण: अगर आप "CoolCat" का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको यह एरर दिखाई दे रही है, तो आप "CoolCat1," "CoolCat2," "CoolestCat," "CoolerCat" जैसे विकल्प आज़मा सकते हैं.
ध्यान दें:हैंडल केस सेंसिटिव नहीं होते, इसलिए हैंडल चुनते समय "CoolCat" वैसा ही है जैसे कि "coolcat" या "COOLCAT".
16 या उससे कम कैरेक्टर का होना चाहिए: हैंडल्स में ज़्यादा से ज़्यादा 16-कैरेक्टर हो सकते हैं. हैंडल को छोटा रखें.
2 कैरेक्टर से ज़्यादा होने चाहिए: हैंडल्स में 2 से ज़्यादा कैरेक्टर होने चाहिए. हैंडल को थोड़ा लंबा करें.
हैंडल की अनुमति नहीं है: यह तब दिखता है, जब हैंडल हमारी कम्युनिटी गाइडलाइंस को फ़ॉलो न करता हो. जारी रखने के लिए कोई और हैंडल आज़माएं.