अपने Apple Vision Pro पर Netflix देखने का तरीका

आपके Apple Vision Pro पर Safari ब्राउज़र ऐप के ज़रिए Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है.

Netflix सेट अप करें
Netflix के फ़ीचर
Netflix से साइन आउट करें

अपने Apple Vision Pro पर Netflix अकाउंट में साइन इन करने के लिए:

  1. Safari ऐप पर जाएं, फिर अपनी उंगलियों को एक साथ टैप करके उसे चुनें.

  2. सर्च फ़ील्ड में माइक्रोफ़ोन बटन पर गौर करें और बोलें “Netflix.”

  3. साइन इन करें पर जाएं, फिर अपनी उंगलियों को एक साथ टैप करके उसे चुनें और साइन इन करने के स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ध्यान दें:
Apple Vision Pro पर Safari में Netflix का लुत्फ़ उठाने के लिए, visionOS का वर्ज़न लेटेस्ट होना चाहिए और उस पर Safari इंस्टॉल होना चाहिए.

नैविगेशन
आप लाइनों में दिखने वाले टीवी शो और फ़िल्में ब्राउज़ कर सकते हैं. इनमें मेरी लिस्ट के लिए खास तौर पर चुने गए टाइटल की लाइन भी शामिल है. हर लाइन एक कैटेगरी (जैसे कि कॉमेडी, ड्रामा या टीवी शो) दिखाती है. इन्हें हम आपके देखे गए टाइटल के आधार पर दिखाते हैं.


सबटाइटल और अल्टरनेट ऑडियो
सबटाइटल, क्लोज़्ड कैप्शन और अल्टरनेट ऑडियो को चालू करने का तरीका जानें. ये फ़ीचर्स कई टीवी शो और फ़िल्मों के लिए उपलब्ध हैं. आप कई डिवाइस पर सबटाइटल और कैप्शन के एपीयरेंस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. जिन डिवाइस पर कस्टमाइज़ेशन सपोर्ट नहीं करता है, उन पर उनके डिफ़ॉल्ट एपीयरेंस में सबटाइटल और कैप्शन दिखाई देंगे.


डाउनलोड्स
आपके Apple Vision Pro पर ऑफ़लाइन देखने के लिए टीवी शो और फ़िल्में डाउनलोड नहीं की जा सकतीं.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Safari ऐप पर जाएं, फिर अपनी उंगलियों को एक साथ टैप करके उसे चुनें.

  2. सर्च फ़ील्ड में माइक्रोफ़ोन बटन पर गौर करें और बोलें “Netflix.”

  3. अपनी प्रोफ़ाइल चुनें.

  4. ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर जाएं, फिर Netflix से साइन आउट करें पर जाकर अपनी उंगलियों को एक साथ टैप करके उसे चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल