अपने देखने के एक्सपीरियंस के दौरान कार्बन उत्सर्जन कम करने का तरीका

Netflix अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने में जुटा है, जिसमें हमारे मेंबर्स के पसंदीदा टीवी शो और फ़िल्मों के प्रोडक्शन सेट भी शामिल हैं.

रोज़ की अन्य गतिविधियों के मुकाबले घर पर Netflix का लुत्फ़ उठाने से ज़्यादा कार्बन उत्सर्जन नहीं होता, बल्कि यह मुख्य रूप से आपके घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस से होता है. Netflix स्ट्रीमिंग को और भी कुशल बनाने में पहले से जुटा है, लेकिन आप घर पर हमारे कॉन्टेंट का लुत्फ़ उठाते समय कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए यहां दिए गए कुछ सुझावों पर अमल कर सकते हैं:

  • अपने टीवी को ईको-मोड पर सेट करें. इससे आपके टीवी को ऑटोमेटिकली ऊर्जा बचाने में मदद मिलेगी.

  • बत्तियां धीमी कर दें. जब आप तेज़ रोशनी वाले कमरे में देख रहे होते हैं, तब स्क्रीन ज़्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल करती है. घरेलू रोशनी कम करके, आप अपने लाइट और टीवी में इस्तेमाल होने वाली ऊर्जा को बचाने में मदद कर सकते हैं.

  • स्क्रीन का सबसे अच्छा साइज़ चुनें. आपके घर में टीवी देखते समय ज़्यादातर ऊर्जा का इस्तेमाल टीवी स्क्रीन पर होता है. आप ऊर्जा के लिहाज़ से किफ़ायती और कमरे के साइज़ के मुताबिक टीवी चुनकर अपने देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं और ऊर्जा बचा सकते हैं.

  • मरम्मत और रिसायकल किए गए डिवाइस इस्तेमाल करें. कई रिटेलर नए जैसे क्वालिटी के ऐसे डिवाइस बेचते हैं, जिन्हें इस्तेमाल या रिसायकल किए गए पुर्ज़ों से बनाया जाता है. इनसे, इलेक्ट्रॉनिक्स बनाते समय, पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है.

  • वाय-फ़ाय का इस्तेमाल करें. घर या सार्वजनिक जगहों पर उपलब्ध वाय-फ़ाय, मोबाइल नेटवर्क से बेहतर होता है क्योंकि आमतौर पर उसमें स्ट्रीमिंग के लिए अतिरिक्त ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं होता है.

  • मोबाइल पर "ऑटो मोड” इस्तेमाल करें. स्ट्रीमिंग क्वालिटी, डेटा यूसेज और इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपने मोबाइल डिवाइस को "ऑटो मोड” पर सेट रखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल