Netflix हर बार खुलने पर साइन-इन करने को कहता है
आपका डिवाइस हमेशा Netflix में साइन इन नहीं रहेगा. इसलिए, कभी-कभी आपसे अपने अकाउंट में साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है. लेकिन अगर आपसे हर बार Netflix खोलने पर साइन इन करने के लिए कहा जा रहा है, तो इसका मतलब यह है कि डिवाइस की कोई समस्या या सेटिंग Netflix को साइन इन रखने से रोक रही है.
अगर आप बिल्कुल साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.
अगर हर बार Netflix ऐप खोलने पर आपको यह कन्फ़र्म करने के लिए कहा जाता है कि आपका डिवाइस आपके Netflix उपयोगकर्ता परिवार का हिस्सा है, तो अन्य तरीके आज़माने के बजाय ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.
समस्या हल करने के लिए, आपके डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.