Netflix की तरफ़ से मेसेज दिखाई देता है कि 'आपके पिछले पेमेंट में समस्या होने की वजह से आपका अकाउंट होल्ड पर है.'

अगर आपको एरर कोड E101 या यह एरर मेसेज दिखाई देता है:

आपके पिछले पेमेंट में समस्या होने की वजह से आपका अकाउंट होल्ड पर है.

इसका मतलब है कि Netflix आपके अकाउंट के लिए पेमेंट प्रोसेस नहीं कर सका. इसकी कई वजहें हो सकती हैं:

  • हो सकता है कि पेमेंट के तरीके में पर्याप्त राशि न हों.

    • कृपया याद रखें कि दूसरे बकाया चार्ज या सत्यापन आपके कार्ड के मौजूदा बैलेंस में बदलाव कर सकता है.

  • पेमेंट के तरीके की समय-सीमा खत्म हो गई है या अब मान्य नहीं है.

  • आपके बैंक ने मासिक चार्ज मंज़ूर नहीं किया.

  • Netflix पर दी गई पेमेंट की जानकारी आपके बैंक की फ़ाइल में दी जानकारी से मैच नहीं कर रही है.

  • सिर्फ़ अमेरिका: आपके Netflix अकाउंट का क्रेडिट कार्ड ज़िप कोड आपके बैंक में लिस्टेड डेटा से मैच नहीं कर रहा है.

समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

दोबारा Netflix देखना जारी रखने के लिए, अपने पेमेंट का तरीका अपडेट करें या बदलें.

आप अपने मौजूदा अकाउंट की जानकारी फिर से डालकर उसी पेमेंट के तरीके से कोशिश कर सकते हैं या पेमेंट का दूसरा विकल्प आज़मा सकते हैं. Netflix आपकी बिलिंग साइकल के दौरान ऑटोमैटिक तरीके से उन चार्ज को लेने की कोशिश करता रहेगा जिनका पेमेंट नहीं लिया जा सका था, ताकि आप सर्विस का आनंद लेते रहें.

Note: अगर आपने अपने पेमेंट का तरीका अपडेट कर लिया है, लेकिन फिर भी आपके टीवी या टीवी से जुड़े डिवाइस पर एरर दिखाई दे रहा है, तो सिस्टम को रीफ़्रेश करने और वापस स्ट्रीम करने के लिए पीछे जाएं या रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें.

अगर दोबारा कोशिश करने या पेमेंट का दूसरा तरीका आज़माने पर भी समस्या हल नहीं होती, तो नीचे बताए गए तरीके से ट्रबलशूटिंग जारी रखें.

अपने पेमेंट का तरीका अपडेट करने के बाद भी अगर आपको यह एरर दिखाई दे रहा है, तो आपको अपने बैंक से बात करनी होगी. हम आपका पेमेंट प्रोसेस क्यों नहीं कर पा रहे हैं, इसकी वजह जानने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ सवाल पूछ सकते हैं:

  • क्या Netflix का चार्ज देने के लिए ज़रूरी बैलेंस है?

  • क्या क्रेडिट या डेबिट कार्ड अब भी वैलिड है या आपकी बैंक ने नया कार्ड जारी किया है?

  • क्या क्रेडिट और डेबिट कार्ड को रिकरिंग बिलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?

  • क्या कार्ड या अकाउंट ई-कॉमर्स ट्रांज़ैक्शन को सपोर्ट करते हैं?

  • क्या ट्रांज़ैक्शन को इंटरनैशनल चार्ज के तौर पर लिया गया था? क्या आपका अकाउंट इसे सपोर्ट करता है?

  • क्या सुरक्षा संबंधी किसी कारण से ट्रांज़ैक्शन नामंज़ूर कर दिया गया था?

  • क्या आपका बैंक Netflix की ओर से होने वाले ट्रांज़ैक्शन के प्रयासों पर नज़र रखता है? क्या वे यह नामंज़ूर करने की वजह बता सकते हैं?

अपने बैंक के साथ समस्या की जांच करने के बाद, आप Netflix.com पर अपना पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप अपने फ़ाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन से बात करने के बाद भी पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप कोई दूसरा पेमेंट का विकल्प आज़माएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल