अपने Xbox पर Netflix देखने का तरीका

इस आर्टिकल में Netflix के फ़ीचर के बारे में, और अपने अकाउंट को सेट करने और उससे साइन आउट करने के बारे में जानें. आपके डिवाइस पर Netflix चलता है या नहीं, यह जानने के लिए “Netflix सेट अप करें” सेक्शन में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अपने Xbox को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए पक्का करें कि आपने Xbox LIVE अकाउंट में साइन इन किया है, फिर नीचे आपके डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें. अगर आपको Xbox LIVE अकाउंट को कनेक्ट करने में मदद चाहिए, तो Microsoft की सहायता साइट पर जाएं.

Microsoft ने 29 जुलाई, 2024 को Xbox 360 Store को रिटायर कर दिया है. नए Netflix ऐप के ज़रिए टाइटल डाउनलोड नहीं किए जा सकते हैं.

Netflix में साइन इन करें

  1. Xbox 360 के डैशबोर्ड से ऐप्स सेक्शन पर जाएं, फिर Netflix टाइल चुनें.

  2. साइन इन करें चुनें.

    • अगर आपको साइन इन करें नहीं दिखाई देता है, तो क्या आप Netflix के मेंबर हैं? स्क्रीन पर हां चुनें.

    • अगर आप अभी तक मेंबर नहीं बने हैं, तो अपनी मेंबरशिप सेट अप करें.

  3. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  4. साइन इन करें चुनें.

आपका डिवाइस अब Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो चुका है.

Netflix ऐप डाउनलोड करें

कृपया ध्यान दें कि Xbox One पर Netflix उन सभी क्षेत्रों में चलाया जा सकता है, जहां Netflix और Xbox Live दोनों सर्विस उपलब्ध हैं.

  1. अपने Xbox One पर होम स्क्रीन से शुरू करें.

  2. 'स्टोर' पर जाने के लिए दाएं स्क्रॉल करें.

  3. 'ऐप्स' सेक्शन में Netflix चुनें.

    ध्यान दें:अगर आपको Netflix नहीं दिखाई देता है, तो इसे खोजने के लिए 'सभी ऐप्स खोजें' चुनें.

  4. इंस्टॉल करें चुनें.

  5. ऐप डाउनलोड होने के बाद, Netflix में साइन इन करने के लिए 'लॉन्च करें' चुनें.

डाउनलोड होने के बाद, नीचे दिए गए स्टेप के साथ जारी रखें.

Netflix में साइन इन करें

  1. होम स्क्रीन से Netflix चुनें.

  2. 'मेंबर साइन इन' चुनें.

  3. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  4. 'साइन इन करें' चुनें.

आपका डिवाइस अब Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो चुका है.

Netflix ऐप डाउनलोड करें

Xbox Series X/S पर Netflix उन सभी क्षेत्रों में चलाया जा सकता है, जहां Netflix और Xbox Live दोनों सर्विस उपलब्ध हैं.

  1. अपने Xbox Series X/S पर होम स्क्रीन से शुरू करें.

  2. स्टोर पर जाने के लिए दाएं स्क्रॉल करें.

  3. ऐप्स सेक्शन में Netflix चुनें.

    ध्यान दें:अगर आपको Netflix नहीं दिखाई देता है, तो इसे खोजने के लिए सभी ऐप्स खोजें चुनें.

  4. इंस्टॉल करें चुनें.

  5. ऐप डाउनलोड होने के बाद, Netflix में साइन इन करने के लिए लॉन्च करें चुनें.

डाउनलोड होने के बाद, नीचे दिए गए स्टेप के साथ जारी रखें.

Netflix में साइन इन करें

  1. होम स्क्रीन से Netflix चुनें.

  2. मेंबर साइन इन चुनें.

  3. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  4. साइन इन करें चुनें.

आपका डिवाइस अब Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो चुका है.

Xbox गेम कंसोल पर Netflix उपलब्ध है. Xbox पर Netflix के स्ट्रीमिंग फ़ीचर्स में ये शामिल हैं:

नेविगेशन
शैलियां ब्राउज़ करने के लिए स्क्रोल करें. किसी खास टाइटल को खोजने के लिए Y को दबाएं. अगर आपके Xbox 360 के साथ Xbox Kinect उपलब्ध है, तो उपलब्ध वॉइस कमांड की लिस्ट देखने के लिए "Xbox" बोलें.

रिज़ोल्यूशन
720p तक के रिज़ोल्यूशन में फ़िल्में स्ट्रीम करें. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन 5 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा का होगा, तो जिन टाइटल में HD का सिंबल बना होता है, वे हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम होती हैं.

उस फ़िल्म या टीवी शो के लिए उपलब्ध होने पर, सबटाइटल और अल्टरनेट ऑडियो
प्लेबैक शुरू करके ऑडियो और सबटाइटल आइकॉन चुन कर सबटाइटल चालू करें. अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड 5 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा होगी, तो इस स्क्रीन पर कुछ टाइटल Dolby Digital Plus 5.1 सराउंड साउंड में भी उपलब्ध होंगे.

सपोर्टेड क्षेत्र
Xbox One पर Netflix उन सभी क्षेत्रों में चलाया जा सकता है, जहां Netflix और Xbox Live दोनों सर्विस उपलब्ध हैं.

नेविगेशन
ऊपर और नीचे की ओर स्क्रॉल करके आपके लिए खास तौर पर उपलब्ध शैलियों को देखें. अगर आपके Xbox One के साथ Xbox Kinect उपलब्ध है, तो वॉइस कमांड की लिस्ट देखने के लिए "Xbox" बोलें.

  • खोजें: Netflix ऐप में अपने Xbox One कंट्रोलर पर Y को प्रेस करके आप 'सर्च पेज' पर पहुंच जाएंगे.

  • प्रोफ़ाइल्स, बच्चों के लिए सेक्शन, साइन आउट करें: Netflix ऐप में B को प्रेस करके आप Netflix मेन्यू पर पहुंच जाएंगे. जहां आप प्रोफ़ाइल्स बदल पाएंगे, किड्स सेक्शन पर स्विच कर पाएंगे या अपने Netflix अकाउंट से साइन आउट करने के लिए सेटिंग पेज पर जा पाएंगे.

रिज़ोल्यूशन
Xbox One पर 1080p HD तक के रिज़ोल्यूशन में फ़िल्में स्ट्रीम करें. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन 5 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा का होगा, तो जिन टाइटल में HD का सिंबल बना होता है, वे हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम होती हैं.

Xbox One S और Xbox One X पर 4K Ultra HD तक रिज़ोल्यूशन में फ़िल्में स्ट्रीम करें. अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा है, तो Ultra HD सिंबल वाले टाइटल अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम होंगे.

सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो
कोई फ़िल्म या टीवी शो शुरू करें और अगर उसके सबटाइटल उपलब्ध हैं, तो उन्हें चालू करने के लिए ऑडियो और सबटाइटल आइकॉन चुनें. अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड 5 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा है, तो इस स्क्रीन पर कुछ टाइटल का लुत्फ़ Dolby Digital Plus 5.1 सराउंड साउंड में भी उठाया जा सकता है.


कुछ डिवाइस पर, आप चुनिंदा टाइटल Dolby Atmos ऑडियो के साथ भी स्ट्रीम कर सकते हैं, जिनमें नीचे दिए गए मॉडल शामिल हैं. Dolby Atmos के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Netflix पर Dolby Atmos के इस्तेमाल के बारे में हमारा आर्टिकल पढ़ें.

सपोर्टेड क्षेत्र
Xbox Series X/S पर Netflix उन सभी क्षेत्रों में चलाया जा सकता है, जहां Netflix और Xbox Live दोनों सर्विस उपलब्ध हैं.

नेविगेशन
ऊपर और नीचे की ओर स्क्रॉल करके आपके लिए खास तौर पर उपलब्ध शैलियों को देखें.

  • खोजें: Netflix ऐप में अपने Xbox Series X/S कंट्रोलर पर Y को प्रेस करके आप 'सर्च पेज' पर पहुंच जाएंगे.

  • प्रोफ़ाइल्स, बच्चों के लिए, साइन आउट करें: Netflix ऐप में B को प्रेस करके आप Netflix मेन्यू पर पहुंच जाएंगे. जहां आप प्रोफ़ाइल्स बदल पाएंगे, बच्चों के लिए सेक्शन पर स्विच कर पाएंगे या अपने Netflix अकाउंट से साइन आउट करने के लिए सेटिंग पेज पर जा पाएंगे.

रिज़ोल्यूशन
4k तक के रिज़ोल्यूशन में फ़िल्में स्ट्रीम करें. अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा है, तो Ultra HD सिंबल वाले टाइटल हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम होंगे.

सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो
कोई फ़िल्म या टीवी शो शुरू करें और अगर उसके सबटाइटल उपलब्ध हैं, तो उन्हें चालू करने के लिए ऑडियो और सबटाइटल आइकॉन चुनें. अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड 5 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा है, तो इस स्क्रीन पर कुछ टाइटल का लुत्फ़ Dolby Digital Plus 5.1 सराउंड साउंड में भी उठाया जा सकता है.

कुछ डिवाइस पर, आप चुनिंदा टाइटल Dolby Atmos ऑडियो के साथ भी स्ट्रीम कर सकते हैं, जिनमें नीचे दिए गए मॉडल शामिल हैं. Dolby Atmos के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Netflix पर Dolby Atmos के इस्तेमाल के बारे में हमारा आर्टिकल पढ़ें.

चुनिंदा Xbox गेम कंसोल पर Ultra HD में Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. Ultra HD में स्ट्रीम करने का तरीका देखें:

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • Netflix ऐप के साथ एक 2014 या नया Ultra HD टीवी जो Ultra HD वीडियो को 60 Hz पर स्ट्रीम कर सके.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटीऑटो या हाई पर सेट हो.

आप Xbox के नीचे दिए गए मॉडल्स पर Netflix का लुत्फ़ Ultra HD में उठा सकते हैं:

  • Xbox One S

  • Xbox One X

  • Xbox Series S

  • Xbox Series X

ध्यान दें:Ultra HD का लुत्फ़ उठाने के लिए पक्का करें कि आपकी डिवाइस की रिज़ोल्यूशन सेटिंग्स के ज़रिए 4K वीडियो आउटपुट मिल सकता है.

चुनिंदा Xbox गेम कंसोल पर Netflix Dolby Vision और HDR में उपलब्ध है. Dolby Vision या HDR में स्ट्रीम करने के लिए आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Netflix प्लान, जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • Dolby Vision या HDR और Netflix को सपोर्ट करने वाला स्ट्रीमिंग डिवाइस.

  • एक ऐसा स्मार्ट टीवी जो आपके डिवाइस से HDMI पोर्ट के ज़रिए जुड़े Dolby Vision या HDR10 को सपोर्ट करता हो. साथ ही, HDMI पोर्ट को HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करना भी ज़रूरी है.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटीहाई पर सेट हो.

आप Xbox के नीचे दिए मॉडल्स पर Dolby Vision और HDR में Netflix का लुत्फ़ उठा सकते हैं:

  • Xbox One S

  • Xbox One X

  • Xbox Series S

  • Xbox Series X

ध्यान दें:HDR का लुत्फ़ उठाने के लिए पक्का करें कि आपकी डिवाइस की रिज़ोल्यूशन सेटिंग्स के ज़रिए HDR वीडियो आउटपुट मिल सकता है.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

आपका Netflix अकाउंट किसी ऐसे Xbox Gamertag से जुड़ा है, जिसने सर्विस का इस्तेमाल किया है. अपने Gamertag को किसी दूसरे Netflix अकाउंट से जोड़ने के लिए:

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपके डिवाइस पर एरर स्क्रीन नज़र आ रही है:

  1. और जानकारी को चुनें.

  2. साइन आउट करें या रीसेट करें को चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपको मदद पाएं या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. एक मेन्यू दिखाई देगा, उसमें साइन आउट करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

अगर आप अपने Netflix अकाउंट को अपनी मेंबरशिप से जुड़े सभी Gamertags से डिस्कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आप सभी डिवाइस को Netflix वेबसाइट से डिस्कनेक्ट कर सकते हैं.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपके डिवाइस पर एरर स्क्रीन नज़र आ रही है:

  1. और जानकारी को चुनें.

  2. साइन आउट करें या रीसेट करें को चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपको मदद पाएं या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. एक मेन्यू दिखाई देगा, उसमें साइन आउट करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपके डिवाइस पर एरर स्क्रीन नज़र आ रही है:

  1. और जानकारी को चुनें.

  2. साइन आउट करें या रीसेट करें को चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपको मदद पाएं या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. एक मेन्यू दिखाई देगा, उसमें साइन आउट करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल