Netflix पर Dolby Atmos

आप Netflix पर चुनिंदा टीवी शो और फ़िल्मों का लुत्फ़ Dolby Atmos ऑडियो में उठा सकते हैं.

आपके पास नीचे दी गई चीज़ें होना ज़रूरी है:

Dolby Atmos वाले डिवाइस

अपने डिवाइस के लिए Netflix सहायता केंद्र पर आर्टिकल खोजें. अगर Dolby Atmos उपलब्ध है, तो फ़ीचर सेक्शन में मॉडल की लिस्ट दिखाई देगी. या ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

Dolby Atmos ऑडियो सेट अप करने का तरीका

अपने डिवाइस पर सेट अप करने का तरीका जानने के लिए, अपने डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

इंटरनेट से जुड़ी ज़रूरतें

हमारा सुझाव है कि इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड कम से कम 3 मेगाबिट्स प्रति सेकंड होनी चाहिए.

Dolby Atmos ऑडियो वाले टीवी शो और फ़िल्में

अगर आपके सिस्टम पर Dolby Atmos चल सकता है और आपका प्लान Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है, तो उनके लिए उपलब्ध टाइटल की जानकारी के आगे आपको Dolby Atmos आइकॉन दिखाई देगा: .

Dolby Atmos फ़ीचर वाले टीवी शो के सभी एपिसोड या सीज़न के लिए Dolby Atmos का उपलब्ध होना ज़रूरी नहीं है. साथ ही, हर टीवी शो या फ़िल्म के लिए हर भाषा में Dolby Atmos फ़ीचर नहीं होता.

Dolby Atmos ऑडियो के बारे में

Dolby Atmos एक सराउंड साउंड फ़ॉर्मेट है. यह सुनने वाले को शानदार 3D सराउंड साउंड इफ़ेक्ट देता है. इसे सुनने पर ऐसा लगता है, जैसे आवाज़ कई दिशाओं से आ रही हो.

मिलते-जुलते आर्टिकल