अपने Amazon Fire TV डिवाइस पर Netflix का आनंद लेने का तरीका

अपने Amazon Fire TV डिवाइस पर Netflix के फ़ीचर्स के साथ ही अपने ऐप को सेटअप करने, उससे साइन आउट करने या उसे डिलीट करने का तरीका जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

Netflix के फ़ीचर
Netflix सेटअप करें
Netflix से साइन आउट करें
Netflix को डिलीट करें
Ultra HD में Netflix

वॉइस कंट्रोल

कुछ क्षेत्रों में आप Alexa के वॉइस कंट्रोल इस्तेमाल करके Netflix से इंटरैक्ट कर सकते हैं. इस फ़ीचर के लिए Amazon वॉइस रिमोट या Alexa की सुविधा वाले अन्य डिवाइस (जैसे कि Amazon Echo) की ज़रूरत होती है.

रिज़ोल्यूशन
ज़्यादातर डिवाइस Netflix को तेज़ इंटरनेट कनेक्शन पर हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम कर सकते हैं और ये Netflix का कॉन्टेंट अपने मैक्सिमम सपोर्टेड रिज़ोल्यूशन में दिखाएंगे.

डिवाइस सीरीज़

रिज़ोल्यूशन

सबटाइटल और ऑडियो

Fire TV (1ला जनरेशन)

1080p HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV (2रा जनरेशन)

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV (3रा जनरेशन)

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV Cube (1ला जनरेशन)

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos

Fire TV Cube (2रा जनरेशन)

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos

Fire TV Stick (1ला जनरेशन)

1080p HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV Stick (2रा जनरेशन)

1080p HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV Stick (3रा जनरेशन)

1080p HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos

Fire TV Stick बेसिक एडिशन

1080p HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV Stick Lite

1080p HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV Stick 4K

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV Stick 4K Max

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos

Fire TV 4-Series स्मार्ट टीवी

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Fire TV Omni Series स्मार्ट टीवी

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Anker Nebular Soundbar Fire TV एडिशन

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

TCL Alto 8+ Soundbar Fire TV एडिशन

4K Ultra HD

सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

अपने Amazon Fire TV डिवाइस को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए, सबसे पहले होम स्क्रीन पर जाएं.

  1. मुख्य स्क्रीन से, Search चुनें.

  2. "Netflix" टाइप करें, फिर Netflix चुनें.

  3. Netflix चुनें.

  4. Free या Download चुनें.

  5. डाउनलोड पूरा होने के बाद, खोलें चुनें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देश फ़ॉलो करें.

अपने Amazon Fire TV डिवाइस को अपने Netflix अकाउंट से डिस्कनेक्ट करने के लिए, सबसे पहले होम स्क्रीन पर जाएं.

  1. सेटिंग्स चुनें.

  2. ऐप्लिकेशन चुनें.

  3. इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्लिकेशन मैनेज करें चुनें.

  4. नीचे स्क्रोल करें और Netflix चुनें.

  5. डेटा हटाएं चुनें.

अपने Amazon Fire TV डिवाइस से Netflix ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए, होम स्क्रीन पर जाएं.

  1. सेटिंग्स चुनें.

  2. ऐप्लिकेशन चुनें.

  3. इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्लिकेशन मैनेज करें चुनें.

  4. Netflix चुनें.

  5. डिलीट करें या अनइंस्टॉल करें चुनें.

Amazon Fire TV के चुनिंदा डिवाइस पर Netflix Ultra HD में उपलब्ध है (ऊपर "Netflix फ़ीचर्स" में लिस्ट देखें).

Ultra HD में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरी होगी:

  • डिवाइस की आवश्यकताएं:

    • Amazon Fire स्मार्ट टीवी: ऐसा मॉडल जो 4K UHD सपोर्ट करता हो.

    • Amazon Fire टीवी स्टिक: 2014 या उसके बाद का, 60 Hz पर Ultra HD कॉन्टेंट को स्ट्रीम करने में कैपेबल Ultra HD टीवी, जो HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्जन का सपोर्ट करने वाले HDMI पोर्ट (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) के ज़रिए आपके Fire टीवी डिवाइस से कनेक्टेड हो.

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्थिर इंटरनेट कनेक्शन स्पीड.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटी ऑटो या हाई पर सेट हो.

अगर आपको अपने Fire टीवी डिवाइस पर Ultra HD की सुविधा नहीं मिलती है, तो इन स्टेप्स को फ़ॉलो करके यह सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस की डिस्प्ले सेटिंग्स सही हैं:

  1. Amazon की होम स्क्रीन से सेटिंग > डिस्प्ले और साउंड > डिस्प्ले चुनें.

  2. वीडियो रिज़ोल्यूशन सेक्शन खोलें.

  3. ऑटो (4K Ultra HD तक) चुनें.

    ध्यान दें:
    अगर आपको ऑटो ऑप्शन दिखाई देता है, लेकिन ऑटो (4K Ultra HD तक)) नहीं, तो देख लें कि आपका Amazon Fire TV डिवाइस ऊपर बताई गई Ultra HD की शर्तें पूरी करता है या नहीं.
  4. Netflix दोबारा चलाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल