Netflix प्रमोशन को रिडीम करना
Netflix कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करता है ताकि वह अपने ग्राहकों को खास प्रमोशन ऑफ़र पेश कर सके.
अगर आपको किसी पार्टनर से कोड के बजाय प्रोमो रिडेंप्शन लिंक मिला है, तो पार्टनर के दिए रिडेंप्शन से जुड़े निर्देश फ़ॉलो करें.
अगर आपको प्रोमो कोड मिला है, तो netflix.com/redeem पर जाएं और शुरू करने के लिए कोड डालें (थर्ड पार्टी से मिले कुछ प्रमोशनल ऑफ़र पर कुछ और पाबंदियां भी हो सकती हैं).
अगर आप Netflix पर नए हैं, तो आपसे नया अकाउंट बनाएं टैब में एक नया Netflix अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा.
अगर आप Netflix के मौजूदा मेंबर हैं, लेकिन अपने अकाउंट में साइन इन नहीं हैं, तो आपसे पहले से मेंबर हैं? टैब में साइन इन करने के लिए कहा जाएगा.
Netflix प्रमोशन के बारे में सवाल
ट्रबलशूटिंग
अगर अपने प्रमोशन को रिडीम करते समय आपको कोई एरर मेसेज दिखाई देता है, तो नीचे दिए किसी आर्टिकल पर जाएं:
Netflix से मेसेज मिलता है कि 'माफ़ करें, यह ऑफ़र इस Netflix अकाउंट पर रिडीम नहीं किया जा सकता.'
Netflix से मेसेज मिलता है कि 'माफ़ करें, इस ऑफ़र को पहले ही इस्तेमाल किया जा चुका है.'
वह नहीं मिला जो आप ढूंढ रहे हैं? Netflix गिफ़्ट कार्ड के बारे में हमारा आर्टिकल देखें.